जांजगीर-चांपा

भाजपा मंडल अड्भार के दौरे पर रही श्रीमति संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव

जिला – जाजगीर चांपा – चन्द्रपुर विधानसभा अड़भार मंडल मे संयोगिता सिह जूदेव जी पूर्व भाजपा प्रत्याशी विशेष आमंत्रित सदस्य
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ एवं सामाजिक कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर

दिनांक 16.02.2022 का दौरा कार्यक्रम निम्नानुसार रहा:-

  1. श्री भोज राम साहू जी ग्राम खेमड़ा, के पिताजी के दशगात्र में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की।
  2. मां अष्टभुजी की नगरी अड़भार में चंद्रपुर विधानसभा कि जनता कि मंगलकामना के लिए मातारानी कि पूजा अर्चना की
  1. श्री ज्योति लाल जी, अड़भार के यहां विवाह पश्चात् परिवार से सौजन्य मुलाक़ात की।
  2. श्री ब्रजत देवांगन जी, अड़भार के यहां परिवार से सौजन्य मुलाकात की।
  3. स्व.ठाकेन्द्र देवांगन जी, अड़भार को श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवार से मुलाक़ात की।
  4. श्री संतलाल देवांगन जी, अड़भार के यहां विवाह में शामिल हुई।
  5. श्री ज्योतिष गर्ग जी, श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग जी, अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार के यहां विवाह पश्चात् परिवार से सौजन्य मुलाक़ात की।
  6. श्रीमती गोमती रात्रे जी, अड़भार के परिवार से सौजन्य मुलाकात की।
  1. श्री भोला शंकर जी, अड़भार के यहां दशगात्र पश्चात् परिवार से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
  2. श्री हेमलाल जलतारे जी, अड़भार के यहां विवाह पश्चात् परिवार से सौजन्य मुलाक़ात की।
  3. श्री कार्तिक राम रात्रे जी, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार के यहां परिवार से सौजन्य मुलाकात की।
  4. श्री जुड़ावान गबेल जी, जनपद पंचायत सदस्य बुंदेली के यहां परिवार से सौजन्य मुलाक़ात की।
  5. श्री वीरेंद्र गबेल जी, उप सरपंच बुंदेली के यहां परिवार से सौजन्य मुलाक़ात की।

14.श्री ओम प्रकाश गबेल जी, ढ़ीमानी के परिवार से सौजन्य मुलाक़ात की।
दिमानी सरपंच श्री कमलेस गबेल जी के परिवार से सौजन्य मुलाकात किए

  1. श्री भागवत गबेल जी ग्राम ढ़ीमानी की पुत्री के विवाह में शामिल हुई।
  2. श्री रामाधार सिदार जी ढ़ीमानी पूर्व उप सरपंच के परिवार से सौजन्य मुलाकात की।
  3. श्री मोहन तिवारी जी ग्राम सकर्रा के यहां विवाह पश्चात परिवार से सौजन्य मुलाकात की।
  4. श्री शिवशंकर चंद्रा जी ग्राम सकर्रा की पुत्री के विवाह में शामिल हुई।
  5. श्री वेदराम चंद्रा जी ग्राम सकर्रा के माताजी के निधन पर परिवार से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
  6. श्री हिरेंद्र चंद्रा जी ग्राम सकर्रा के दोनों पुत्रों के विवाह में शामिल हुई।
  7. श्री युवराज चंद्रा जी ग्राम चंदेलाडीह के यहां परिवार से सौजन्य मुलाकात की।
  8. श्री योगेश चंद्रा जी ग्राम चंदेलाडीह के यहां विवाह पश्चात् परिवार से सौजन्य मुलाक़ात की।
  9. श्री कन्हैया चंद्रा जी, चंदेलाडीह के परिवार से सौजन्य मुलाक़ात की।

उपरोक्त कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, महिलाओं, पत्रकारों एवं आमजनो का साथ, सहयोग एवं अपार समर्थन प्राप्त हुआ।

लाइव भारत 36न्यूज से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button