जांजगीर-चांपा

मनरेगा में 95 हजार श्रमिकों को मिल रहा काम,

जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे 1,349 विकास के कार्य,

जांजगीर-चांपा – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना रोजगार का मुख्य साधन बना हुआ है।जिले में वर्तमान में मनरेगा के संचालित-1349 विभिन्न कार्यों में- 95 हजार 785 मजदूरों को स्थानीय स्तर पर काम मिल रहा है


देश में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच जब लॉकडाउन लागू हुआ तब महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों के माध्यम से गांव में ही रोजगार के साधन मुहैया कराते हुए श्रमिकों को काम दिया गया। तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी के कार्यों को शुरू किया गया और परिसंपत्तियों का निर्माण करते हुए विकास के कार्य किए गए।
एक बार फिर खेती-किसानी और धान की फसल के कार्य से निवृत होकर ग्रामीण मनरेगा के कार्यो की ओर उन्मुख हो रहे हैं। उन्हें गांव में ही रोजगार प्राप्त होने लगा है। गुरूवार को महात्मा गांधी नरेगा के -1,349 कार्यों में 95 हजार 785 मजदूर को काम दिया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा के मजदूरी मूलक एवं आजीविका संवर्धन के कार्यों को लगातार शुरू किया जा रहा है। जिले की 9 जनपद पंचायतों की 657 ग्राम पंचायतों में से 549 गांवों में सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक के 1349 कार्य चल रहे हैं। जिसमें मजदूरी मूलक कार्यों में तालाब गहरीकरण, नया तालाब, डबरी निर्माण, जल संरक्षण एवं संचय के कार्यों में मनरेगा के 95 हजार 785 मजदूर कार्यरत हैं। बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत भदरा में नया तालाब गहरीकरण के कार्य में मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। इसी तरह डभरा के छवारीपाली के रानी सागर तालाब गहरीकरण कार्य में मजदूर परिसंपत्ति का निर्माण कर रहे हैं। सक्ती जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सेंदरी में तालाब गहरीकरण, अकलतरा के ग्राम पंचायत कापन में मिट्टी सड़क निर्माण कार्य, अकलतरी में नया तालाब निर्माण, चारागाह में सीपीटी निमाण कार्य, सोनादुला में मिट्टी सड़क कार्य, कोटीमसोनार में निजी डबरी निर्माण कार्य, जैजैपुर के करूवाडीह में बस्ती तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है।
गांव में मिल रहा रोजगार
नवागढ़ जनपद पंचायत की 94 ग्राम पंचायतों में से 81 ग्राम पंचायतों में 168 कार्यों में 14 हजार 911 मजदूर काम कर रहे है। मालखरौदा की 81 ग्राम पंचायतों में से 63 ग्राम पंचायतों में 168 कार्यों में 14 हजार 176 मजदूर, अकलतरा की 57 ग्राम पंचायतों में से 52 ग्राम पंचायतों में 215 कार्यों में 12 हजार 449 मजदूर, बलौदा की 65 ग्राम पंचायतों में से 59 ग्राम पंचायतों में 127 कार्यों में 11 हजार 370 मजदूर, पामगढ़ की 60 ग्राम पंचायतों में से 51 ग्राम पंचायतों में 95 कार्यों में 10 हजार 478 मजदूर, जैजैपुर की 78 ग्राम पंचायतों में से 62 ग्राम पंचायतों 191 कार्यों में 9 हजार 813 मजदूर, डभरा की 89 ग्राम पंचायतों में से 69 ग्राम पंचायतों में चल रहे 154 कार्यों में 8 हजार 645 मजदूर, एवं सक्ती की 73 ग्राम पंचायतों में से 64 ग्राम पंचायतों में 148 कार्यों में 8 हजार 551 मजदूर, बम्हनीडीह की 60 ग्राम पंचायतों में से 48 ग्राम पंचायतों में 83 कार्यों में 5 हजार 392 मजदूरों को रोजगार मिल रहा है।

लाइव भारत36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button