सारंगढ़

छ.ग. शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत जनपद पंचायत सारंगढ के गोठान ग्राम लेन्धरा में गोठान मेले का आयोजन किया गया।

सारंगढ़- छ.ग. शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत जनपद पंचायत सारंगढ के गोठान ग्राम लेन्धरा में गोठान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत 28 स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री,सजावट के समान आदि का बिक्री हेतु स्टॉल लगाया गया था जिसमे 55650 रु की बिक्री समूहों द्वारा की गई। बिहान योजना अंतर्गत ही बैंक ऑफ बड़ोदा, ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक द्वारा बैंक क्रेडिट कैम्प का भी अयोजन किया गया था जिसमे कुल 22 स्व सहायता समूहों को 23 लाख रु का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा गोठान समिति लेन्धरा को रोटरी टिलर समूहों को मक्का बीज हितग्राहियों को वर्मी खाद कीटनाशक वितरित किया गया , लघु धान्य फसल अंतर्गत रागी प्रदर्शन किया गया । उद्यान विभाग द्वारा 2 समूह की महिलाओं को कटहल, अमरूद, निम्बू कुंदरू अशोक गुलमोहर के पौधे का वितरण किया गया। गोठान मेले में विभिन्न प्रकार के क्रीड़ा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कोसीर की टीम कबड्डी एवं रस्साकसी में विजेता रही फुगड़ी में नाचनपाली से फुलमत कोशले विजेता रही। IIT मुम्बई से भी टीम रिसर्च हेतु गोठान मेले में पहुंची थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, उपाध्यक्ष श्री गणपत जांगड़े, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष श्री अरुण मालाकार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजंती लहरे, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता भारद्वाज, सरपंच ग्राम पंचायत लेन्धरा मंचस्थ थे। जिला पंचायत रायगढ़ से nrlm प्रभारी श्री महेश पटेल dpm श्री अविक बसु के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक बनर्जी के सहयोग से जनपद पंचायत कार्यालय से deo adeo’s bpm ac prp एवं पूरी बिहान टीम के साथ गोठान समिति अध्यक्ष, सचिव,सदस्यों सक्रीय महिलाओं ने कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button