जांजगीर-चांपा

थाना जैजैपुर क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ थाना प्रभारी गोपाल सतपथी लगातार कर रहे है कड़ी कार्यवाही

02 मामले में 160 पाव देसी प्लेन शराब के साथ 04आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी एस आई गोपाल सतपथी की टीम की कार्यवाही शराब तस्करों से 02 मोटर सायकल बरामद

जांजगीर जिला थाना जैजैपुर मामले का संक्षिप्त वितरण इस प्रकार है कि थाना जैजैपुर क्षेत्र में हो रहे नशे की कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिए जा रहा था जिसके परिपालन मे आज दिनांक 02.02.2022 को कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि बिजली ऑफिस जैजैपुर तरफ से अलग-अलग दो मोटर सायकल मे 02-02 व्यक्ति के द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से देसी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु लेकर जा रहे हैं कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनी को सूचना के बारे में अवगत करा कर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन पर एवं थाना प्रभारी जैजैपुर गोपाल सतपथी के कुशल नेतृत्व पर बिजली ऑफिस जैजैपुर पास जाकर हमराह स्टॉप एवं गवाहों के सहयोग से दो मोटर सायकल मे 04 व्यक्ति को पकडे जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम(1)दिलेशवर सिंह पिता दादू लाल सिदार उम्र 47साल (2) कुमार सिंह सिदार पिता विजेंद्र पाल सिंह सिदार उम्र50साल दोनो सकिनान कोटेतरा एवं (3) परदेश पलांगे पिता स्व. रामबली पलांगे उम्र38 साल(4) बुधराम पलांगे पिता दूज राम पलांगे उम्र40साल दोनों सकिनान नंदेली थाना जैजैपुर का होना बताया जिसमें दिलेशवर सिंह एवं दादू लाल सिदार दोनो निवासी कोटेतरा दोनो के कब्जे से अलग-अलग30-30 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब कुल 60पाव 10.800 लीटर कीमत 4800/रू एवं एक मोटर सायकल तथा परदेश पलांगे एवं बुध राम पलांगे दोनो निवासी नंदेली थाना जैजैपुर के कब्जे से अलग 50-50पाव देशी प्लेन मंदिरा शराब कुला 100पाव18 लीटर कीमती 8000/रू एवं मोटर सायकल को जप्ती किया गया है 04 आरोपीगण को अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ठ के तहत विधिवत दिनांक 02. 02. 2022 को गिरफ्तार कर न्ययिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी सउनि . मथुरा प्रसाद मन्नेवार प्र.आर. संतोष कश्यप आर. देवनारायण चंद्रा जयप्रकाश उरांव गोपाल भैना कार्तिक प्रहलाद सोनवानी राजेश यादव का विशेष योगदान रहा

लाइव भारत 36न्यूज से सम्पत बरेठ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button