कांकेर

आंगनबाड़ी केन्द्र के 34 हजार 940 हितग्राहियों को घर पहुंचाकरदी जा रही है गरम भोजन 

प्रदेश में एकीकृत बाल विकास सेवाएँ अंतर्गत आँगनवाडी केन्द्रों द्वारा पूरक पोषण आहार एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है। आँगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों तथा गर्भवती माताओं को पूरक पोषण आहार का प्रदाय किया जाता हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों और प्राथमिक पाठशालाओं को बंद रखने के निर्देश दिये हैं।

कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करते हुए हितग्राहियों को घर-घर जाकर गर्भवती माताओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को कार्यकर्ता और सहायिकाओं के द्वारा गरम भोजन वितरण किया जा रहा है।


जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के 03 से 06 वर्ष के 28 हजार 110 बच्चों और 6830 गर्भवती माताओं को महतारी जतन योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के द्वारा गरम भोजन घर पहुंचाकर दिया जा रहा है।

इस प्रकार जिले के 34 हजार 940 हितग्राहियों को पूरक पोषण आहार से लाभान्वित किया जा रहा है।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button