जशपुर जिला

संसदीय सचिव यूडी मिंज के द्वारा शुक्रवार को मयाली नेचर कैम्प में कार्यक्रम आयोजित कर एडवेंचर टूरिज्म का शुभारंभ किया गया पढ़िये पूरी खबर …

पर्यटन के लिए जो हिमालय मनाली हिमाचल उत्तराखण्ड जाते हैं उनके लिए विकल्प तैयार किया गया है।छत्तीसगढ़ का जशपुर इसके लिए तैयार है।शुक्रवार को मयाली नेचर कैम्प में कार्यक्रम आयोजित कर एडवेंचर टूरिज्म का शुभारंभ किया गया है।

इस अवसर पर संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि विधायक बनने की साथ ही मेरी सोंच थी कि हमारे जशपुर में इतनी विविधता है प्राकृतिक संसाधन है जिससे पर्यटन की संभावनाऐं साकार हो इसके लिए प्रयासरत रहा हूँ आज इसका शुभारंभ हो रहा है मुझे इस बात की खुशी है ।आज एडवेंचर टूरिज़्म को स्थापित करने का पहला कदम बढ़ा है जशपुर के मयाली नेचर कैम्प में पैरामोटर,हॉट एयर बलून,एटीवी, राइड,कायकिंग,बोनफायर की शुरुआत हो रही है जो दो महीने तक चलेगा।जिले के बगीचा,सन्ना व पंडरापाठ क्षेत्र में भी एडवेंचर व ट्रेकिंग के लिए संभवानाएं तलाशी जा रही हैं।

कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा की जशपुर में पर्यटन की अत्यधिक संभावना है यहाँ की जैव विविधता सबसे अलग है यहां माईनस डिग्री टेम्परेचर भी है और 43 डिग्री भी है यहाँ उद्यानिकी एवं कृषि को लेकर बढिया काम किया जा सकता है इसे पर्यटन से जोड़ना भी जरूरी है । विधायक यू.डी. से लगातार पर्यटन और जैवविविधता के सम्बंध में बातचीत होती रही परिणामस्वरूप आज एयर एवं वाटर एक्टिविटी का शुभारंभ हो रहा है सभी को बधाई देता इसका आगे बढ़ावे।यह जशपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने कहा कि विधायक यूडी मिंज ने मयाली को मनाली का रूप दे रहे हैं जशपुर की जैवविविधता ही सबको आकर्षित कर रही जो संभावनाएं को आगे बढ़ाने में सहायक बनेंगी। इस दिशा में आज काम आरम्भ हुआ है।

आज एडवेंचर टूरिज़्म के शुभारंभ के अवसर पर आज पैरामोटर में उड़ान भरकर शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि उड़ान का बहुत ही बढ़िया अनुभव रहा यह बिल्कुल सुरक्षित उड़ान है और पूरे छत्तीसगढ़ में अलग पहचान बनेगा।

लाइव भारत 36 न्यूज से जिला संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button