जशपुर जिला

शादी समारोह में 10 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ इकट्ठा है तो जुर्माना लगाए और सख्त कार्रवाई करे


दुकानदार घर के अंदर से समान विक्रय करते पाए जाने पर होगी कार्रवाई


लाकडाउन 18 अप्रैल के बाद फिर से बढ़ाएं जाने की संभावना


लाकडाउन बढ़ने पर लोगों को सख्ती से नियमो का पालन करना


जिला प्रशासन हेल्प लाइन नंबर जारी करेगा घर पहुंच सेवा के. लिए

जशपुर नगर 16 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कोरोना संक्रमण की सुरक्षा और लाकडाउन पालन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। आनलाइन से पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव , जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ विकास खंड चिकित्सा अधिकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारीगण सीधे जुड़ थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से टूªनाॅट टेस्ट, एंटीजन टेस्ट ,आर टीपीसीआर, टेस्ट और टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए ।सभी विकास खंड को दिए गए लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना जांच में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी । साथ ही विकास खंड बीएमवो से एक एक करके कोरोना टेस्ट किट की खपत और मांग की जानकारी ली । उन्होंने टिकाकरण अधिकारी को निर्देश दिए की विकास खंड वार आर,टीपी सीआर टेस्ट एंटीजन टेस्ट और टूªनाट टेस्ट की कितनी आवश्यक है। जानकारी लेकर मांग पत्र शीघ्र भेजने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने बीएमवो से होम आइसोलेशन की जानकारी ली और जिला कार्यालय में बनाए गए कन्ट्रोल रूम में जानकारी प्राथमिक से देन के निर्देश दिए हैं । ताकि सही आंकड़े का मिलान हो सके । उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में अनुमति देने से पहले अपने स्तर पर यह पुष्टि अवश्य कर लें के कि जिनको होम आइसोलेशन दिया जा रहा है उनके यहां अलग कमरे और अलग से शौचालय की व्यवस्था है कि नहीं यदि अलग व्यवस्था है तभी अनुमति प्रदान करें । कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिले के कोविड केयर सेंटर में लगभग 1100 बैड की सुविधा उपलब्ध है । और मरीजों की संख्या को देखते हुए 500 अतिरिक्त बैड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है
कलेक्टर ने अधिकारियो से लाकडाउन बढ़ाने के संबंध में चर्चा की कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी लोग ने लाकडाउन बढाए जाने के लिए अपनी सहमति प्रदान किया। कलेक्टर ने कहा कि 18 अप्रैल के बाद फिर से लाकडाउन बढ़ाया जा सकता है। और लोगों को सख्ती से नियमो का पालन करने के निर्देश दिए हैं ।लाकडाउन का गंभीरता से पालन करवाने के लिए और इस अवधि में लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राशन सब्जी दूध ,फल आदि जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए होम डिलीवरी घर पहुंच सेवा का लाभ दिया जाएगा । ताकि लोग सब्जी ,दूध ,राशन, और अन्य चीजों के लिए घर से बाहर न निकले । लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा ताकि उस नम्बर का उपयोग करके लोग जरूरत की वस्तुएं अपने घर पर मंगा सके। कलेक्टर ने कान्टैक्ट ट्रैसिग के संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी ली । उन्होंने कहा कि कान्टेक्ट ट्रैसिंग के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा गलत नम्बर दिया जाता है तो सख्त कार्रवाई करे इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी और गलत नम्बर देने वाले पर 188 धारा के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने फरसाबहार बीएमवो को अपने क्षेत्र में टेस्ट गंभीरता से करने के लिए कहा क्यों कि फरसाबहार में बहुत ज्यादा पाजिटिव केस निकल कर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करें और क्वारंटाईन सेंटर में रखने के निर्देश दिए हैं और इसकी आनलाइन डाटा दर्ज करने के लिए कहा गया है उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र में शादी एवं अन्य समारोह के लिए केवल 10 लोगों को ही अनुमति देने के निर्देश दिए हैं। और जिनके द्वारा लाकडाउन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा । शादी समारोह में 10 से अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा करते पाए जा रहे हैं तो जुर्माना लगाए और सख्त कार्रवाई करे साथ ही दुकानदार अपने दुकान को बंद तो किया है लेकिन घर के अंदर से समान विक्रय करते पाया जाता है तो ऐसे दुकानदार पर भी कारवाही करने के निर्देश दिए हैं।

लाइव भारत 36 न्यूज जशपुर से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button