जांजगीर-चांपा

सतनामी समाज के लोगो पर उंगली बर्दास्त नही किया जायेगा – त्रिदेव राय

जांजगीर – जिले अंतर्गत डभरा थाना क्षेत्र घोघरी निवासी चंदन जयसवाल व कैलाश जयसवाल द्वारा 18 दिसम्बर कि सुबह करीब 10 बजे संत शिरोमणी परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शक्ति जिले के सतनामी समाज के लोगो द्वारा शोभायात्रा निकाला गया था जिसमे युवा एकता मंच छत्तीसगढ़ संगठन द्वारा भी सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होने घोघरी के रास्ते छपोरा जा रहे थे तभी शोभायात्रा मे बाधा डालते हुए चंदन जयसवाल एवं कैलाश जयसवाल द्वारा रैली मे जा रहे लोगो को ये साले चमरा लोग एक दिन शासकीय फण्ड से पैसा पाकर सतनामी होने का दिखावा कर रहे है कल से फिर गाय मांस खाने लग जायेंगे जैसे असंवैधानिक शब्द का प्रयोग कर रहे थे जिसको त्रिदेव राय व साथियों ने सुना व कैलाश के पास जाकर उसे समझाई देते हुए कहा कि हम सभी समाज का सम्मान करते है परन्तु तुम लोगो ने जो बात कही वह समाजिक हिंसा उत्पन्न करने वाला है आगे से ऐसा गलती ना हो कहकर समझाईस देते हुए रैली मे आगे बड़ गये उसके ठिक दस दिन बाद 27 दिसम्बर कि शाम करीब 7:00 चंदन जयसवाल व कैलाश जयसवाल द्वारा शराब के नशे युवा एकता मंच छत्तीसगढ़ के संगठन प्रमुख त्रिदेव राय को फोन लगा कर धमकी देने लगा कि तुम सतनामी लोगो का कितना औकात है साले चमार लोग उस दिन फोकट का पैसा पा कर इतरा रहे थे तुम्हारे युवा एकता ग्रुप मे कितना दम है घोघरी आकर दिखाओ जिन्दा वापस नही जाओगे कहकर धमकी देने लगा जिससे आक्रोशित युवा एकता मंच छत्तीसगढ़ के सौकड़ो कार्यकर्ता और सतनामी समाज के युवाओं द्वारा अगली सुबह इसकी

शिकायत डभरा थाना प्रभारी से किया जिसपर थाना प्रभारी द्वारा आरोपी चंदन जयसवाल एवं कैलाश जयसवाल के खिलाफ 294 ’34’ 506′ 3(1)(10) व 3 (2) (V) एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया |

लाइव भारत 36न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button