जांजगीर-चांपा

78340 रुपए व 47 नग मोटरसाइकिल तथा 5 नग चार पहिया वाहन के साथ 12 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

जांजगीर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर की दिशा निर्देश पर हुई त्वरित कार्यवाही


जैजैपुर पुलिस की नाक के नीचे बरसों से जुआ सट्टा संबंधित अपराधिक गतिविधियां निरंतर चलती आ रही है परंतु जैजैपुर पुलिस को इस बात की कानो कान खबर तक नहीं है जिसने
जैजैपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वही आपको बता दें कि जांजगीर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर द्वारा जिले की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र पर होने वाली उक्त अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित कर लोगों के मन में प्रशासन के प्रति विश्वास एवं जागरूकता को बनाए रखने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा जगह जगह मुखबीर की तैनाती भी की गई है जिसके परिणाम स्वरूप मुखबीर जरिए जांजगीर पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुआ कि जैजैपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करौवाडीह नामक गांव पर बोराई नदी के किनारे अमरईया खार के पास जुए का खेल चल रहा है। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने के पश्चात मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए जांजगीर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संबंधित मामले पर सक्ती एसडीओपी शोभराज अग्रवाल को सूचित कर मामले पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात थाना प्रभारी जैजैपुर थाना प्रभारी चंद्रपुर एवं थाना प्रभारी डभरा की एक संयुक्त टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर दबिश देकर छापेमारी कार्यवाही की गई। पुलिस छापेमारी कार्यवाही के दौरान उक्त स्थान पर 12 जुआरियों को धर दबोचा गया तथा उक्त स्थान पर मौजूद 47 नग मोटरसाइकिल व 5 नग चारपहिया वाहन बरामद हुआ जिसे जप्त किया गया। पुलिस छापेमारी कार्यवाही के दौरान1, मोहन यादव पिता धनउ यादव उम्र 55 साल साकिन नंदेली 2 अमर दास पिता ध्रुव दास उम्र 34 साल साकिन कचन्दा, 3 भोज सिंह पिता केवल सिंह उम्र 47 साल साकिन सक्ती, 4 प्रकाश पिता तारचंद राठौर उम्र 37 साल साकिन सक्ती, 5 लक्ष्मीनारायण बरेठ पिता स्व. भागवत बरेठ उम्र 30 साल साकिन सक्ती, 6 राधेश्याम पिता इन्द्रजीत चन्द्रा उम्र 35 साल साकिन सतगढ, 7 मुकेश पिता मोहन लाल सागर उम्र 45 साल साकिन सक्ती, 8 रहिस बेग पिता हबीब बेग उम्र 38 साल साकिन नवागढ, 9 सागर याद पिता जम्मूलाल यादव उम्र 19 साल साकिन जैजैपुर, 10 विश्वनाथ चौहान पिता मकर राम चौहान उम्र 42 साल साकिन जैजैपुर, 11 गिरीश चन्द्रा पिता जन्मेजय चन्द्रा उम्र 39 साल साकिन जैजैपुर, 12 सुमित कुमार पिता संतोष बंसल उम्र 26 साल साकिन बाराद्वार इस प्रकार कुल 12 आरोपी युवकों को धर दबोचा गया, तथा उक्त आरोपियों के कब्जे से 78340 रुपए बरामद हुआ जिसे जप्त किया गया। आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 22/2021 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।

जब्ती मात्र 78340 रुपए
इस जुए मे 47 नग बाइक और 5नग चार.पहिया. जब्त किया गया है इसके साथ यह भी माना जा रहा है कि जुआरियों की संख्या कम से कम 60 रही होगी परंतु केवल 12 जुआरी ही पकड़े जा सके हैं । इसके साथ आश्चर्य का विषय यह है कि जिस फड.मे चार पहिया वाहन और 60 बाइक पकड़े गए हो वहां सिर्फ 78340 रुपए का बरामद होना संदेहास्पद है ।

जैजैपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे अनेकों सवाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत लंबे समय से उक्त स्थान पर जुए का खेल चल रहा था परंतु जैजैपुर पुलिस द्वारा मामले पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही थी तत्पश्चात जांजगीर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर को मुखबीर जरिए उक्त मामले पर सूचना प्राप्त हुआ तत्पश्चात मामले पर कार्यवाही हेतु चंद्रपुर एवं डभरा पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर सक्ती एसडीओपी शोभराज अग्रवाल की दिशा निर्देश पर कार्यवाही की गई।
शिक्षक भी शामिल.
इस कार्यवाही में बच्चों को शिक्षा देने वाला शिक्षक भी शामिल है जो जुए की लत में डूबा हुआ है। गुरु को यह माना जाता है कि वह खुद जलकर विद्यार्थियों को रोशनी देता है परंतु जो गुरु खुद जुए.रुपी अंधकार में डूबा है उस गुरु से क्या उम्मीद की जा सकती है ।

लंबे समय के पश्चात आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
सूत्रों की माने तो इस क्षेत्र में जुआ काफी लंबे समय से चल रहा है लेकिन क्षेत्रीय पुलिस की उदासीनता की वजह से आरोपी लंबे समय से पुलिस शिकंजे से बाहर थे। जैसे ही जांजगीर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर को इस बात की भनक लगी की जैजैपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उक्त स्थान पर लंबे समय से जुआ का खेल चल रहा है तब मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही की गई।

लाइव भारत36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button