कांकेर

शिक्षकों हेतु समावेशी शिक्षा उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

विकासखण्ड नरहरपुर अंतर्गत संकुल केंद्र मरकाटोला में एकदिवसीय समावेशी शिक्षा अंतर्गत शिक्षकों के लिए 21 प्रकार के दिव्यांगता के चिन्हाकन हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम के संबंध में प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया।

उक्त प्रशिक्षण में संकुल के समस्त प्राथमिक माध्यमिक हायर स्कूल से एक शिक्षक ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षक के रूप में संकुल समन्वयक गुप्तेश कुमार सलाम ने 21 प्रकार के दिव्यांगता के प्रकार, दिव्यांग बच्चों से व्यवहार, नई शिक्षा नीति एवं समावेशी शिक्षा की अवधारणा, निःशक्तजन अधिकार अधिनियम 2016 पर विस्तृत चर्चा किया ।

निःशक्तता के प्रकार में पूर्ण दृष्टिहीन, अल्प दृष्टिहीन, श्रवण बाधित, मूक बाधित, प्रमस्तिष्क पक्षाघात, बौद्धिक निःशक्तता, मानसिक बीमारी, अस्थि बाधित, कुष्ठ रोग, बहु विकलांगता, मल्टीपल स्केलोरोसिस, हिनोफिमिया, थैलेसीमिया, पार्किसंस रोग, बौनापन, सिकल सेल, क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल, अधिगम निःशक्तता, तेज़ाब हमला पीड़ित जैसे प्रकारों पर विस्तृत जानकारी दिया गया ।


इस प्रशिक्षण सह बैठक में उपस्थित समस्त प्राथमिक माध्यमिक हायर शाला के शिक्षकों से ऐसे बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उनकी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button