कोरबा

04नग मोबाइल फोन एवं होम थियेटर कीमत 43500रुपये का चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार उरगा पुलिस की कार्यवाही

इस्तगासा क्रमांक 07/ 2021 धारा 41(1-4) crpc 379 भा द वि

नाम आरोपी- 02 विधि से संघर्षरत बालक थाना कोतवाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़

श्रीमान भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा लगातार जुआ , सट्टा , कबाड़ , कोयला, डीज़ल , मादक पदार्थ एवं अन्य अवैध कारोबार , गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने संलिप्त गुंडा , बदमाशों , आरोपीयो, अपराधियों , तस्करों , संगठित , असंगठित , गिरोहों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जेल के सलाख़ों के पीछे भेजने हेतु सभी थाना चौंकी , पुलिस सहायता केंद्र को सख़्त निर्देश दिया गया है ।

उक्त निर्देश के पालन में श्रीमान अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा , श्रीमान योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में थाना उरगा प्रभारी विजय चेलक के द्वारा मुखबिर तंत्र एवं बीट प्रणाली को अत्यंत दुरुस्त करते हुए अवैध गतिविधियों एवं कारोबार के सम्बंध सूचनाओ का तस्दीक़ करते हुए पेट्रोलिंग के दौरान कार्यवाही किया गया

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 24.11.2021 को प्र आ. अवधेश यादव द्वारा हमराह स्टाफ आरक्षक हितेश राव , प्रकाश चंद्रा के साथ टाउन पेट्रोलिंग पर उरगा चौंक की ओर रवाना हुआ था कि जरिये मोबाईल मुखवीर सूचना मिला की उरगा चौंक पर दो नाबालिक बालक मोबाइल फ़ोन एवं इलेक्ट्रानिक समान बेचने के फ़िराक़ में ग्राहक तलास रहे है की सूचना पर पेट्रोलिंग स्टाप द्वारा पूछताछ करने पर दोनो नाबालिक बच्चों के कबज्जे से 04 नग मोबाइल फ़ोन एवं 01 नग होम थ्रेटर , 01 पावर पेक जुमला क़ीमती 43500 रूपये मिला जिसे गवाहो के साथ रोड में घेराबंदी कर पकड़ा जिस संबंध में नाबालिक को धारा 91 जा०फौ० का नोटिस देकर मोबाइल फ़ोन एवं इलेक्ट्रानिक समान का वैध दस्तावेज मांग किया गया जिसके द्वारा लिखित में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया उक्त मोबाइल फ़ोन एवं होम थ्रेटर चोरी की होने की अंदेशा पर 02 नाबालिको को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के मोबाइल फ़ोन 04नग , होम थ्रेटर , पावर पेक के जुमला किमती 43500 रुपये को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा धारा 41 (1) (4) जा०फौ० 379 मादवि का पाया जाने से दिनांक 24.11.2021 के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया |

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक विजय चेलक नेतृत्व में प्र. आ. अवधेश यादव आरक्षक 473 हितेश राव प्रकाश चंद्राआरक्षक 854 राहुल बघेल की सराहनीय भूमिका रही


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा करतला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button