जशपुर जिला

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में संसदीय सचिव यूडी मिंज ने सोलर हाई मास्क लाइट का भूमि पूजन किया
नारायणपुर से पुटुकेला तक केंद्र की कुशासित नीति एवं महगाई को लेकर पद यात्रा आयोजित

जशपुर :
कुनकुरी ब्लॉक के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में रात में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था के लिए संसदीय सचिव यूडी मिंज ने आज चटकपुर चौक ,नारायणपुर चौक,बरडांड चौक मे सोलर हाई मास्क लाइट का भूमि पूजन किया.

विधायक यूडी मिंज द्वारा सभा को संबोधित करते हुए बताया गया कि प्रदेश की महत्वकांक्षी सरकार भूपेश बघेल जी की सरकार किसान एवम आमजनो के लिए विभिन्न योजना द्वारा प्रदेश की उन्नति एवम विकास में उनके साथ खड़ी है उन्होंने बताया कि हाईमास लाइट भी उन्ही योजनाओ की कड़ी में एक महत्वपूर्ण योजना है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को होने वाली बिजली संबंधी विभिन्न समस्याओं से निजात मिलेगी ,चुकि हमारा क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है इस कारण इन सोलर हाईमास लाइट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो को विशेष लाभ प्राप्त होगा अंत में उन्होंने सभी उपस्थित आमजनों को धन्यवाद दिया।
आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुनकुरी द्वारा जन जागरण अभियान अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन यू.डी. मिंज जी के उपस्थिति मे नारायणपुर से पुटुकेला तक केंद्र की कुशासित नीति एवं महगाई को लेकर पद यात्रा आयोजित हुई।

इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष एस इलियास,वरिष्ठ कांग्रेस सुखदेव साय,जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजना मिंज, नगर पंचयात उपाध्यक्ष जगदीश आपट,पुटुकेला सरपंच मेरी गुलाब टोप्पो, सरपंच रोशनी कुजूर, जनपद सदस्य श्रीमती काजल कुशवाहा, जनपद सदस्य पुष्पा यादव,जनपद सदस्य ममता बारीक़,उपसरपंच खरवाटोली प्रकाश किसपोट्टा,सारदा केरकेट्टा, विकी बाई,ताहिर अली,नगर पंचयात अल्डर मेन आशीष सतपति,रवि यादव जी, हेमंत यादव, सज्जाद अली, ब्लॉक उपाध्यक्ष रोबर्ट एक्का, ब्लॉक सचिव सरवर अली, जुनेद अहमद, हरीश पारीक, अयूब खान,अभिषेक पूरी,सनवीर खान, ब्लॉक युवा कांग्रेस प्रताप सिंह,एवम सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

लाइव भारत 36 न्यूज से जिला संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button