जशपुर जिला

प्रदेश में कोविड मामले में काँग्रेस सरकार की अकर्मण्यता पर भाजपा ने वर्चुवल प्रेस कांफ्रेस में भूपेश सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

जशपुर:-वर्तमान कांग्रेस सरकार की असंवेदनशीलता खासतौर पर इस कोरोना के समय चिकित्सीय अव्यवस्था को लेकर आज पूरे प्रदेश में भाजपा के द्वारा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु देव साय के निर्देशानुसार वर्चुअल पत्रवार्ता की गई इसी आज तारतम्य में जशपुर जिले में भी वर्चुअल पत्रवार्ता को पूर्व राज्य मंत्री एवं बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार नें संबोधित करते हुए कहा कि आप सब जानते ही हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना में छत्तीसगढ़ आज भयंकरतम दौर से गुजर रहा है, हालात भयावाह हैं, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख पहुँचने वाले हैं, और रिकवरी रेट घटकर 74 प्रतिशत पर आगया है, 5 हज़ार से अधिक लोग मर चुके हैं, रोज सैंकड़ो मौतें हो रही हैं, आंकड़े छिपाए जा रहे हैं, शमशानों में कई कई दिन की प्रतीक्षा सूची है, मर्च्युरी में कई गुना अधिक लाश रखने पड़ रहे हैं, इससे वीभत्स हालात की कल्पना भी नही की जा सकती, अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ में ऐसे बुरे हालात नहीं होते अगर यहां कांग्रेस सरकार नें समय रहते पर्याप्त कदम उठाये होते तो, सीएम और स्वास्थ्य मंत्री की आपसी गुटबाजी के कारण पुरा प्रदेश आज जल रहा है और आज भी सीएम नीरो की तरह चैन की बंशी बजा रहे हैं, आप देखेंगे कि जो भी कम जनसंख्या वाले छोटे राज्य हैं उन सभी की स्तिथि कोरोना संक्रमण के मामले में बेहतर है, लेकिन छत्तीसगढ़ आज कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार, राजनीतिक दुराग्रह और तानाशाही के कारण संक्रमण में देश में नंबर वन हो गया है।प्रदेश सरकार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में कितनी गंभीर है इसी बात से समझा जा सकता है कि प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों को इसलिए हड़ताल करनी पड़ती है कि छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें घटिया मास्क और पीपीई किट दे कर और पीपीई किट के डिस्पोज़ल की पर्याप्त मात्रा न देकर उन्हें संक्रमण की खाई में धकेल रही है।आगे श्री कृष्ण कुमार राय ने कहा कि प्रदेश में हालात इस हद तक बदतर होने का एक बड़ा कारण काँग्रेस सरकार का वैक्सीन को लेकर लगातार किया गया घटिया राजनीति भी रहा है, राजनीतिक दुर्भावना से ग्रस्त और मोदी फोबिया से पीड़ित कांग्रेस नें वैक्सीन पर सवाल उठा कर न सिर्फ लोगों के बीच भ्रम फैलाया है बल्कि देश के महान वैज्ञानिकों का भी अपमान किया है, जब प्रदेश का एक एक क्षण कीमती है इन्होंने लगभग डेढ़ माह का समय चिट्ठीबाजी में बर्बाद करदिया, अंत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी को कहना पड़ा कि यह प्रदेश की बदनसीबी है अगर कोई अन्य देश होता तो बघेल पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हो गया होता। छत्तीसगढ़ सरकार इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि लगातार प्रदेश में रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कमी और कालाबाजारी हो रही है परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव इस विषय पर मौन हैं और ना ही कोई ठोस कदम उठा रहे हैं, मोदी जी की सरकार कंपनियों से बात कर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ा रही है कीमत कम करवा रही है वहीं दूसरी ओर भूपेश सरकार कालाबाजारी रोक पाने में दिलचस्पी नही दिखा रही है जो बहुत पीड़ा दायक है। अपने संबोधन के अंत में कृष्णा राय जी ने जशपुर के प्रभारी मंत्री को घेरते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री इस कोरोना काल में खनिज निधि का अगर केंद्र सरकार के गाइडलाइन के हिसाब से चिकित्सा व्यवस्था में खर्च किया होता तो आज जो जिले वासी इतना इस महामारी से जूझ रहे हैं उन्हें ये परेशानी का सामना नही करना पड़ता, खनिज निधि का सदुपयोग न करते हुए इस मद का बंदरबांट किया जा रहा है, साथ ही जिले के तीनों विधासभा के विधायकों का इस महामारी के दौर में नदारद रहना निंदनीय है।
वेब कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रायगढ़ लोकसभा की सांसद श्रीमती गोमती साय नें कहा कि कोरोना के प्रारंभिक काल में जब केंद्र सरकार निर्णय कर रही थीं स्तिथि भी पूर्ण रूप से कंट्रोल में थी तब सीएम भूपेश बघेल लगातार राजनीति करते रहे, सवाल उठाते रहे और राज्यों को कोरोना से निपटने का अधिकार मांगते रहे और जब सारे अधिकार बघेल जी को दे दिए गए तो छत्तीसगढ़ में भयावाह स्तिथि निर्मित हो गई और बघेल जी अब भी केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ कर अपनी जिम्मेदारियों से भागने का प्रयास कर रहे हैं, अधिकार मांगने वाले भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में ट्रिपल टी (टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेन्ट) में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है,


समूची दुनिया में अकेली यह सरकार ऐसी है जिसने शव ले जाने के लिए भी परिजनों से पैसे लेने के लिए बाकायदा 2500 रुपये का रेट घोषित किया है, हृदय विदारक मामला यह है कि असमय अपने परिजनों को खो चुके लोग पैसे दे कर भी सम्मानपूर्वक मृतकों का अंतिम संस्कार तक नहीं करा पा रहे हैं, रायपुर में तो शहर के लोगों को कई कई दिन तक लाश नहीं दिया जा रहा है, बिलासपुर में भी ऐसी ही घटना सामने आई जब निधन के पांच दिन बीत जाने पर भी परिजनों को मृत्यु की सूचना तक नही दी गई, बाद में उन्हें सड़ी हुई लाश दी गई वो भी काफी हंगामा करने और रिपोर्ट आदि लिखाने की करवाई करने के बाद, राजनांदगांव में कचरे की गाड़ी में शवों को ढोया जा रहा है, रायपुर के इनडोर स्टेडियम में शुरू हुए कोविड सेंटर महज सीएम के फोटो लगाने के लिए उपयोग में आ रहा है, वहां बदहाली चरम पर है, दो दिन में ही वहां 30 लोग मर गए, इससे अधिक लज्जाजनक बात और क्या होगी,
आगे सांसद श्रीमती गोमती साय नें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद अपने अपने क्षेत्रों में लगातार जनता को हर संभव मदद पहुचाने का प्रयास कर रहे हैं, भाजपा के सभी विधायक अपने एक माह का वेतन जिला सरकारी कोष में जमा करने के साथ साथ अपनी विधायक निधि से 25-25 लाख रुपये अपने विधानसभा क्षेत्र में देंगे। पार्टी के सभी सांसद भी अपनी निधि से क्षेत्रों में लगातार सहायता कर रहे हैं, प्रदेश भाजपा नें रेल मंत्री से ट्रेन के कोचों को आइसोलेशन सेंटर में बदलने के लिए आग्रह किया है।केंद्रीय रेल मंत्री ऐसे दो हज़ार बेड बनाने के लिए तैयार हैं लेकिन उसके लिए भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अभी तक कोई रुचि नहीं दिखाई है,कलेक्टर के समक्ष सुझाव व मांग रखने के साथ साथ हमारे जनप्रतिनिधियों नें हर संभव संसाधन जुटाने का प्रयास किया है, भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर उन्हें भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया है, मुख्य सचिव को भी अनेक आवश्यक सुझाव दिए गए मगर कुछ हो नही रहा है,
टीकाकरण के लिए घर घर जाकर लोगों को प्रोत्साहित करने समेत अन्य जागरूकता फैलाने का काम भाजपा लगातार कर रही है, टीके का दूसरा डोज़ भी समय पर लग जाये, प्राणरक्षक इंजेक्शन रेमडेसीवीर की अनुपलब्धता और कालाबाजारी रोकी जाए इस निमित भाजपा लगातार कोशिश कर रही है,
प्रदेश सरकार को बताना चाहिए कि बीते एक वर्ष में कोविड 19 कई दृष्टि से उसने क्या क्या तैयारियां की, कितने बिस्तरों, वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई या फिर सिर्फ केंद्र द्वारा भेजे गए वेंटिलेटर पर ही निर्भर रहते हुए केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ने का काम किया गया, कोंग्रेस की इन तमाम अकर्मण्यता के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्तागण पूरे प्रदेश में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए 24 अप्रैल को अपने अपने घरों के बाहर धरने पर बैठेंगे, स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों व भूपेश सरकार की असफलता को जनता के बीच ले जाने के लिए यही उपाय बचा है,
वेब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृष्ण कुमार राय एवं सांसद श्रीमती गोमती साय के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा नरेश नंदे, जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय, जिला महामंत्री सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, पुरषोत्तम सिंह , जशपुर मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह और जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लाइव भारत36 न्यूज़ से संतोष शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button