जशपुर जिला

कुनकुरी छठ घाट की साफ सफाई का जायज़ा लिया संसदीय सचिव यू डी मिंज ने पढ़िए पूरी खबर

जशपुर जिले के कुनकुरी छठ महापर्व को दो दिन शेष बचे हैं बढ़ती हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच नगर पंचायत के श्रमवीरों ने डेम की सफाई शुरू की जिसका निरीक्षण करने संसदीय सचिव यू डी मिंज स्वंय डेम पँहुचे उन्होंने श्रमवीरों की मदद के लिए कुनकुरी मजदूर यूनियन के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि साफ सफाई में वे भी सहयोग करें विधायक की बात मानते हुए मजदूर यूनियन के सदस्य डेम की सफाई के कार्य मे लग गए !!

डेम के गेट बनने के बाद पहली बार आयोजित होने वाले छठ पूजा की व्यापक तैयारी करने उन्होंने नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगदीश आपट से आग्रह किया उन्होंने कहा व्रतियों को व्रत के समय खुले में कपड़े बदलने पड़ते हैं जो सही नही है उनके लिए ग्रीन चेंजिंग रूम का व्यवस्था किया जाए जहां वे अपनी सुविधानुसार कपड़े बदल सकें साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिया!!

उन्होंने कहा छठ मूलतः बिहार में बड़े भक्ति भाव के साथ मनाया जाने वाला एक अत्यंत कड़े नियमों वाला पर्व है मगर विगत सालों से इसकी ख्याति बिहार से निकलकर पूरे विश्व मे धूमधाम से मनाया जाने वाले त्योहार के रूप में हो चुकी है छठ महापर्व में श्रद्धालु तीन दिनों तक भक्ति के भवसागर में आस्था की डुबकी लगाते हैं …मुझे यह महापर्व अत्यंत प्रिय है इसलिए छठ घाट की सारी व्यवस्थाएं मैं स्वंय देख रहा हूँ यहां आने वाले व्रतियों को उनके परिजनो को किसी किस्म की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा!!

साफ सफाई के कार्यक्रम में विधायक यू डी मिंज के आने के बाद एक एक कर भीड़ जुटने लगी और उसी तेज़ी से साफ सफाई का पहला चरण पूर्ण किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगदीश आपट, युवा समाजसेवी अरुण शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव, शुशील गुप्ता, कृष्णा यादव, विवेक यादव विनय तिर्की, नगर पंचायत एल्डरमैन टुकु सतपथी, तथा अन्य उपस्थित रहे !!

लाइव भारत 36 न्यूज से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button