कांकेर

धूमधाम से मनाया जाएगा राज्योत्सव
कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक


राज्य स्थापना के अवसर पर 01 नवम्बर को जिला मुख्यालय कांकेर में राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों शासकीय योजनाओं एवं कायक्रमों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। राज्योत्सव के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर स्कूली बच्चों तथा लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।


राज्योत्सव के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी होंगे तथा अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी द्वारा की जाएगी। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मण्डावी, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अनूप नाग, संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य नरेश ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला तथा गौ-सेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
राज्योत्सव आयोजन के संबंध में कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जवाबदारी सौंपी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राज्योत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रदर्शन के साथ ही महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार की गई सामग्री व विभिन्न उत्पादों का विक्रय भी किया जाएगा।

शाम 05 बजे अतिथियों के स्वागत व उद्बोधन के पश्चात् स्कूली छात्र-छात्राओं तथा लोक कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर द्वारा आमचो बस्तर कितरो सुंदर गीत एवं नृत्य, शासकीय भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर द्वारा बस्तरिया मोर संगवारी गीत एवं नृत्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव, जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल द्वारा फोक नृत्य, कन्या आश्रम सिंगारभाठ द्वारा सुआ गीत एवं नृत्य, कन्या क्रीडा परिसर कांकेर द्वारा मीठा-मीठा बोली रिकार्डिंग गीत एवं नृत्य, बालिका गृह सिंगारभाठ, ग्राम करिहा चारामा के आदिवासी नर्तक दल द्वारा नृत्य, ग्राम देवगांव नरहरपुर के द्वारा मांदरी नृत्य, नारायणपुर के छात्रों द्वारा मलखंभ का प्रदर्शन, स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य एवं सूफी गायन, श्रीमती ईशा एस. चौबे द्वारा ओडिसी नृत्य, रजी मोहम्मद द्वारा वायलिन व प्यानो वादन तथा छत्तीसगढ़ी फिल्म सुपर स्टार अनुज शर्मा रायपुर के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button