‘.आजादी का अमृत’ महोत्सव पर 26 अक्टूबर को आयोजित की गई विचार गोष्ठी
बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों ने साझा किए अपने विचार

’आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 26 अक्टूबर को स्थानीय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विचार गोष्ठी रखी गई। इसमें जिले के 75 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक श्री सुरजीत नवदीप द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन एवं बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव का समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डाला गया। इसी तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ.हजारी लाल जैन के पुत्र श्री विजय प्रकाश जैन ने आजादी के आंदोलन में धमतरी के योगदान पर विस्तार से जानकारी दी। इसी तरह श्रीमती लीला पंचागम द्वारा आजादी को बनाए रखने और पुरखां की संस्कृति को जीवंत रखने का संदेश दिया गया।
इसके अलावा गौरव ग्राम कण्डेल से कार्यक्रम में पधारे श्री मुरहाराम कमलवंशी, श्री माखन लाल यादव, श्री बैसाखू राम यादव द्वारा कण्डेल की गौरवगाथा पर चर्चा की गई। साथ ही गीत एवं कविता के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया गया। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.श्रीदेवी चौबे ने गौरवशाली अतीत का स्मरण करते हुए पुरखों के विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हेमवती ठाकुर और डॉ.यशोदा साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

शुभम सौरभ साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ धमतरी 8305354275

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button