जशपुर जिला

नेहरू युवा केंद्र जशपुर की जिला युवा आधिकारी जी के मार्गदर्शन में रानी दुर्गावती युवती मंडल बगीचा की पहल से चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान( क्लीन इंडिया 1 अक्टूबर से 21 अक्टूबर)

नेहरू युवा केंद्र जशपुर के मार्गदर्शन में राजपुरी वाटर फॉल विकासखंड बगीचा में स्वच्छता अभियान चलाया इस कार्यक्रम में विशेष मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित श्री अविनाश चौहान जी तहसीलदार बगीचा श्री ज्योतिर्मयानंद स्वामी जी रामकृष्ण आश्रम बगीचा उपस्थित रहे सर्वप्रथम युवा मंडल की टीम एवं रामकृष्ण आश्रम परिवार के द्वारा अतिथियों का गाना बजाना एवं पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया

गया ,कार्यक्रम मेंशालिनी गुप्ता ने सभी को स्वच्छ भारत सुंदर भारत के विषय में बताते हुए कहा कि हमें इस अभियान को जन जन तक गांव के हर गली मोहल्ले तक पहुंचाना है यह सिर्फ सफाई कर्मचारियों का कर्तव्य नहीं बल्कि हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वच्छता को अपने कर्तव्यों में शामिल करें क्योंकि स्वच्छता से ही सकारात्मक विचारों की उत्पत्ति होती है और स्वच्छ भारत का सपना जो हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था उसे हमें मिलकर के साकार करना है और हमें जो कचरा वाली दीदी है उनका सम्मान करना है जो घर-घर जाकर के अपने हाथों से कचरा साफ करती हैं इन सफाई कर्मचारी दीदियों का भी तहसीलदार सर एवं सभी अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया

साथ उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम की इसी कड़ी में सम्मानित श्री अविनाश चौहान तहसीलदार सर जी ने भी सभी को जागरुक करते हुए कहा कि हमें स्वच्छता के इस अभियान को हर क्षेत्र हर मोहल्ले तक पहुंचा करके जागरूकता लाना है ,स्वामी जी का भी आशीर्वचन हमें इस कार्यक्रम में मिला साथ ही संगीत शिक्षक अवधेश पुरी एवं रामकृष्ण आश्रम के समस्त स्टाफ मधु कुमार ध्रुव खेल शिक्षक ,सुमित धर प्राचार्य ,उजित नारायण यादव , छगनलाल चंद्राकर इनका विशेष सहयोग मिला इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में सम्मानित योगेश थवाइथ पत्रकार बगीचा का सहयोग प्राप्त हुआ, इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेविका कु अनुपमा गुप्ता व राष्ट्रीय स्वयंसेवक छत्रमोहन यादव ने महती भूमिका निभाई, नगर पंचायत बगीचा के सदस्य उपस्थित रहे।


समस्त कार्यक्रम में युवा युग जशपुर की टीम से सूर्यकांत चंद्रा संजीव भगत मेरी टीम मेरा अभिमान मेरी पहचान का विशेष योगदान रहा जो इतनी दूर से कार्यक्रम में शामिल हुए व रानी दुर्गावती युवती मंडल से मेघा पटेल ,रेणुका भगत का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ व कार्यक्रम की तैयारी करने में रौनियार दर्पण परिवार का उत्साह वर्धन मिला ।
अभियान में तहसीलदार सहित समस्त समाजसेवियों के द्वारा राजपुरी वॉटरफॉल को साफ सफाई किया गया इस अभियान में 450 किलो कचरा का संग्रहण किया गया और सभी को संदेश दिया गया कि स्वच्छता अपनाएं और अपने भारत देश को अपने हर क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं।

संवाददाता ओमप्रकाश राम लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल विकासखंड मनोरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button