जशपुर जिला

मनरेगा के वर्ष 2019-20 तक के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए सभी कार्य एजेंसियों को किया निर्देशित
अपूर्ण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र जमा करने की दी गई हिदायत

जशपुरनगर 24 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 तक के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए सभी कार्य एजेंसियों, लाइन डिपार्टमेंट, कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है। जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 तक जिले में मनरेगा कार्यो के तहत् कुल 1,51,334 कार्य प्रारंभ किए गए थे। जिसमें 1,46,979 कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं शेष 4355 कार्य लंबित है। जिसको कलेक्टर श्री कावरे ने जल्द से जल्द पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के लिए सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया है।  
                 वर्ष 2019-20 तक के कार्यो में विकासखंड बगीचा में प्रारंभ कार्य 27,057, पूर्ण कार्य 26,464 एवं लंबित कार्यो की संख्या 593 है। इसी प्रकार दुलदुला में प्रारंभ कार्य 13,092, पूर्ण 12,679, लंबित कार्य 413, जषपुर में प्रारंभ कार्य 16,729, पूर्ण 16,288, लंबित 441, कांसाबेल में प्रारंभ कार्य 17951, पूर्ण 17419, लंबित 532, कुनकुरी में प्रारंभ कार्य 18,046, पूर्ण 17,784, लंबित 262, मनोरा में प्रारंभ कार्य 14239, पूर्ण 13,740, लंबित 499, पत्थलगांव में प्रारंभ कार्य 26,823, पूर्ण 25,948, लंबित 875 एवं फरसाबहार में प्रारंभ कार्य 17397, पूर्ण 16,657 व लंबित कार्यो की संख्या 740 है। वर्ष 2019-20 में जिले का कार्य पूर्णता दर 97.12 प्रतिशत है।
                    वर्ष 2019-20 तक के अपूर्ण कार्यो में आवास निर्माण के कुल 2561 कार्य अपूर्ण है। ग्राम पंचायत के कुल 1504 कार्य एवं 280 विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के अपूर्ण कार्य शामिल है।
वर्तमान में भी मनरेगा योजना ग्रामीणों के स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। मनरेगा कार्याे से लोगो को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। आज जिले के कुल 444 ग्राम पंचायत में से कुल 253 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनांतर्गत 946 विभिन्न कार्यो के संचालन के माध्यम से कुल 4459 अकु ल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिसके अंतर्गत बगीचा विकासखंड के 29 ग्राम पंचायतों में 56 कार्यो के माध्यम से 602 श्रमिकों को , दुलदुला के 16 पंचायत में 38 कार्य के द्वारा 287 श्रमिकों को ,  जशपुर   में 23 पंचायतों में 62 कार्यो में 477 श्रमिक, कांसाबेल में 33 पंचायत में 176 कार्य के द्वारा 494 श्रमिक, कुनकुरी में 38 पंचायत में 154 कार्य में 606 श्रमिक, मनोरा में 18 पंचायत में 47 कार्य में 314 श्रमिक, पत्थलगांव में 58 पंचायत में 234 कार्य में 900 श्रमिक एवं फरसाबहार में 38 पंचायत में 179 कार्यो के द्वारा 779 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

लखन लाल सिहं जिला रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button