जशपुर जिला

फरसाबहार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के संबंध में बैठक का हुआ आयोजन
विकासखंड स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग टीम का किया गया गठन

जषपुरनगर 18 नवम्बर 2021/ अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के संबंध में आज फरसाबहार विकासखण्ड में एसडीएम फरसाबहार मो. शबाब खान की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। साथ ही अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अनिधियम के तहत् अनुविभागीय अधिकारी  फरसाबहार ने सतर्कता  एवं मानिटरिंग टीम का गठन किया गया। जिसमें एसडीएम फरसाबहार को अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, श्री संजय कुमार साय, थाना प्रभारी पुलिस फरसाबहार को  सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार समूह के 03 अनुसूचित जाति, जनजाति के राजपत्रित अधिकारी में जनपद पंचायत फरसाबहार श्री सुभाषचन्द्र कुषवाहा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री विनय कुमार भगत, खण्ड षिक्षा अधिकारी श्री चुनु राम भगत, को सदस्य होंगे तथा 05 अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित जनपद पंचायत फरसाबहार के बीडीसी श्रीमती राजकुमारी भगत, श्रीमती सुनीति भोय, श्रीमती अगाथा तिग्गा, ग्राम पंचायत फरसाबहार के सरपंच श्री अरूण खलखो, ग्राम पंचायत पण्डरीपानी के सरंपच श्री त्रिलोक साय पहरा को सदस्य एवं गैर सरकारी संगठनो ंके संबध में फरसाबहार के श्री सतमन साय एवं श्री रामनिवास नायक को सदस्य के साथ ही मण्डल संयोजक फरसाबहार को सदस्य बनाया गया है।

लाइव भारत 36 न्यूज से जिला संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button