कांकेर

कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों के लिए
29 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर चन्दन कुमार ने कोरोना से मृत 59 मृत व्यक्तियों के आश्रितों के लिए 50-50 हजार रूपये की मान से 29 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत सहायता राशि मृतकों के आश्रितों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर तहसीलदारों के माध्यम से अंतरित की जायेगी।
कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने के प्रकरण में भानुप्रतापपुर तहसील के 26 मृत व्यक्तियों के आश्रितों के लिए 13 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। भानुप्रतापपुर निवासी मृत शंकर अधिकारी की पत्नी श्रीमती गौरी अधिकारी, नारायणपुर निवासी सुमित्रा राजकुमार पटेल के निकटतम वारिस मनीष पटेल, कनेचूर निवासी तुलसा राम कुमेटी के निकटतम वारिस श्रीमती सुमित्रा कुमेटी, डोंगरकट्टा निवासी रामखिलावन साहू के निकटतम वारिस सोहद्रा साहू, ऊंचपानी निवासी रूपाल सिंह गोटा की पत्नी श्रीमती संतोषी गोटा, संबलपुर निवासी गणेश लाल माहेश्वरी के निकटतम वारिस श्रीमती पदमा माहेश्वरी, संबलपुर निवासी खेमनारायण साहू की पत्नी श्रीमती चम्पीबाई, भानुप्रतापपुर निवासी महेश सिंह ठाकुर के निकटतम वारिस श्रीमती मीना ठाकुर, भानबेड़ा निवासी संगीता तिवारी के निकटतम वारिस उमेश तिवारी, संबलपुर निवासी मोहन साहू की पत्नी श्रीमती ठगियाबाई, चिचमर्रा निवासी मनसीबाई के निकटतम वारिस रामसिंह, अलवरकला निवासी सविता कोमरा के निकटतम वारिस लालजी, भानुप्रतापपुर निवासी सुशांत कुमार पटारी की पत्नी श्रीमती संध्या पटारी, तुड़गे निवासी धनवन्तीन नेताम के निकटतम वारिस चैतराम, जुनवानी निवासी जगदेव कल्लो की पत्नी श्रीमती हिरगोबाई, भानुप्रतापपुर निवासी रामजी साहू के निकटतम वारिस हेमंत साहू, कराठी निवासी रामदयाल कोरेटी की पत्नी श्रीमती घुरईबाई, जनकपुर निवासी सुगोन सलाम के निकटतम वारिस रतीराम, केंवटी निवासी जवहल सिंह दुग्गा की पत्नी श्रीमती सियाबाई, फरसकोट निवासी बिसाहू राम सलाम के निकटतम वारिस श्रीमती सुलोचना, डोंगरगांव निवासी रंजीत राम कांगे के पत्नी श्रीमती राधाबाई, कोरर निवासी सुपोतिन नरेटी के निकटतम वारिस मानकलाल नरेटी, कोरर निवासी रानी राठौर के निकटतम वारिस महावीर सिंह, अस्तरा निवासी रामजी कांगे के निकटतम वारिस श्रीमती जयंतीबाई, आशी और बिरझो, कोरर निवासी अनिता दिल्लीवार के निकटतम वारिस कौशल कुमार तथा भानुप्रतापपुर निवासी रामगुलाम श्रीवास की पत्नी श्रीमती तुलसी देवी के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा 50-50 हजार रूपये का आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार पखांजूर तहसील के कोरोना से मृत 29 व्यक्तियों के आश्रितों के लिए 14 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। ग्राम बान्दे निवासी दुलीरानी विश्वास के निकटतम वारिस सुधान्सु विश्वास, बान्दे निवासी मिंटु घोष की पत्नी श्रीमती जया घोष, पखांजूर निवासी श्रीमती रंजू चक्रवर्ती के निकटतम वारिस विकास चक्रवर्ती, इन्द्रप्रस्थ निवासी प्रफुल्ल मजुमदार के निकटतम वारिस श्रीमती सेफाली मजुमदार, पखांजूर निवासी अवधेश पटेल की पत्नी श्रीमती पिंकी पटेल, चैतन्यपुर निवासी श्रीमती गीता पाण्डे के निकटतम वारिस केपरो पाण्डे, पखांजूर निवासी सुकांत दास के निकटतम वारिस स्वपन दास, योगेन्द्रनगर निवासी रूपसी तरफदार के निकटतम वारिस भवरंजन, बान्दे निवासी भजन साहा के निकटतम वारिस श्रीमती दीपा साहा, देवपुर निवासी शिवपद सरदार के निकटतम वारिस श्रीमती मीरा सरदार, रामकृष्णपुर निवासी तारापद विश्वास के निकटतम वारिस श्रीमती मनखुशी विश्वास, योगेन्द्रनगर निवासी विश्व गोलदार के निकटतम वारिस श्रीमती शुरभी गोलदार, उदयपुर निवासी दुलाल तरफदार के निकटतम वारिस श्रीमती अंजली तरफदार, ईरपानार निवासी अर्चिता मंडल के निकटतम वारिस जयदेव मंडल, पखांजूर निवासी बिप्लव सरकार की पत्नी श्रीमती सविता सरकार, श्यामनगर निवासी तारक विश्वास की पत्नी श्रीमती रेखा, योगेन्द्रनगर निवासी करूणा दास के निकटतम वारिस विष्णु दास, विश्रामपुर निवासी चंचला राय के निकटतम वारिस विश्वम्बर राय, हनुमानपुर निवासी मानिक दत्ता की पत्नी श्रीमती संगीता दत्ता, चितपंजननगर निवासी दुर्गा विश्वास के निकटतम वारिस हरिपद विश्वास, बांदे निवासी सुनिल सिंग की पत्नी श्रीमती कल्पना सिंग, राधानगर निवासी अनिल गाईन की पत्नी श्रीमती पुष्पारानी गाईन, जयदेवपुर निवासी सुशील दास के निकटतम वारिस श्रीमती नमिता दास, बांदे निवासी पारूल विश्वास के निकटतम वारिस भजन विश्वास, चांदीपुर निवासी अजित राय की पत्नी श्रीमती अंजना राय, नेताजीनगर निवासी अंजली मंडल के निकटतम वारिस तपन मंडल, खैरीपदर निवासी शांति बखला के निकटतम वारिस दलबीर बखला, सुलंगी निवासी नवीन के निकटतम वारिस श्रीमती प्रेमबाई तथा बांदे निवासी राजेश हालदार के कोरोना से मृत्यु होने के प्रकरण में उनकी पत्नी श्रीमती पिंकी हालदार के लिए 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार नरहरपुर तहसील के 04 व्यक्तियों का कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने के प्रकरण में ग्राम किशनपुरी निवासी अश्वन जैन की पत्नी श्रीमती सुनिता जैन, ढेकुना निवासी अवधेश कुमार सुरोजिया की पत्नी श्रीमती उषा सुरोजिया, चमन सिंह जैन की पत्नी श्रीमती प्रज्ञा जैन और चनार निवासी जनकूराम सलाम की पत्नी श्रीमती सुनिता सलाम के लिए 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि संबंधित तहसीलदार के माध्यम से सभी हिग्राहियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर हस्तांतरित की जायेगी।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button