जांजगीर-चांपा

चंद्रहासिनी विद्यापीठ में गरबा- रास का आयोजन

आदि शक्ति मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी चंद्रपुर के मिरौनी में श्री गोपाल जी महाप्रभु एवम माँ चंद्रहासिनी देवे सार्वजनिक न्यास द्वारा संचालित चंद्रहासिनी विद्यापीठ में 9 अक्टूबर को विद्यालय के बच्चों के बीच नवरात्रि पर्व को लेकर डांडिया रास प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने अलग-अलग जहां डांडिया रास की सुंदर प्रस्तुति दी तो वही बच्चों की वेशभूषा से भी लोग प्रभावित हुए एवं विद्यालय प्रबंधन की ओर से वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं चंद्रहासिनी देवी की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इस दौरान मंच पर आसीन अतिथियों में सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया गोयल जी शक्ति मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के सचिव अमरलाल अग्रवाल शक्ति, विशिष्ट अतिथि व चंद्रहासिनी न्यास ट्रस्ट के ट्रस्टी व विद्यालय के डायरेक्टर श्री पूनमचंद अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी जी प्रमुख रूप से मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीकांत राव ने करते हुए विस्तारपूर्वक विद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों पर जानकारी दी तथा नवरात्रि पर्व पर डांडिया रास के आयोजन के संबंध में भी बताया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरलाल अग्रवाल शक्ति ने कहा कि आज चंद्रहासिनी विद्यापीठ बच्चों को एक अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवा रही है, तथा बड़े महानगरों की तरह विद्यालय में बच्चों को शिक्षा की व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई है, जो हमारे पूरे जांजगीर-चांपा जिले के लिए एक गौरव है अमर लाल अग्रवाल ने कहा कि आज जांजगीर-चांपा जिले में सर्व सुविधा युक्त स्कूलों में चंद्रहासिनी विद्यापीठ अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है, तथा इस विद्यालय में बच्चों के लिए शिक्षा की जो व्यवस्था है उसे देखकर हम सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं एवं इस विद्यालय के प्रबंधन द्वारा भी निरंतर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी शामिल करवाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं, वही विद्यालय के डायरेक्टर पूनमचंद अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा की पंक्तियों के माध्यम से कहा कि आज इस विद्यापीठ में क्षेत्र के अभिभावकों ने अपने बच्चों को दाखिला कराया है, तथा आने वाले समय में इस विद्यालय में हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे बच्चों को एक ही स्थान पर दिन भर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से निपुण बनाए जा सके, कार्यक्रम के पश्चात सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा विद्यालय प्रबंधन की ओर से आगंतुक अतिथियों का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया एवं वाइस प्रिंसिपल एल संतोष कुमार के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया तथा बच्चों के साथ साथ श्री शैलेन्द्र पटेल जी सपोस तथा विद्यालय के अभिभावक गण भी इस अवसर पर मौजूद रहे तथा कार्यक्रम में विद्यालय के एडमिन सोनुकुमार महतो व सभी टीचर्स ने भी डांडिया रास कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए मां दुर्गा जी की आराधना की तथा नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।

Reported by Ajay panday

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button