महासमुंद

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 नवम्बर तक

महासमुंद 08 अक्टूबर 2021/ जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ हो गया हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा छठवीं के लिए 80 सीट है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 तक है। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवी के लिए चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा जो अगले वर्ष 30 अप्रैल 2022 को प्रस्तावित है। जवाहर नवोदय विद्यालय एक सहशिक्षा युक्त आवासीय विद्यालय है, जहां हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कार्य होता है।
 ग्रामीण विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं अनुसूचित जाति, जनजातियों के छात्र-छात्राओं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय एक वरदान जैसा है। जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा निःशुल्क है एवं चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा ही गणवेश, पाठ्य पुस्तकें, कॉपियां एवं दैनिक उपयोग की प्रत्येक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। नवोदय विद्यालय में विद्यार्थी 12वीं कक्षा तक अध्ययन करते हैं। यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार कराया जाता है। विद्यालय में खेलकूद एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि विद्यार्थी का समुचित व्यक्तित्व का विकास हो सके। उन्होंने इसके लिए  पालकों एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि इस स्वर्णिम अवसर का उपयोग अवश्य करें और जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा में सम्मिलित हों। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्बइेमपजउेण्दपबण्पदध्तमहपेजतंजपवद ब्संेे 6ध्तमहपेजतंजपवद ब्संेेमे  
के माध्यम से कर सकते है।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button