जशपुर जिला

कांसाबेल- एकता परिषद जिला इकाई जशपुर के द्वारा एकता परिषद के जिला समनवक अंबिकादेवी के नेतृत्व में विगत 21 सितम्बर से न्याय , शांति पदयात्रा 30 सितम्बर तक किया गया ।

पदयात्रा खुटेरा पंचायत के ग्राम चिंगरापत्थर से कांसाबेल तक किया गया यात्रा दोपहर 1 बजे के 15 मिनट में पहुंची। यात्रा का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री मार्शल एक्का जी ने किया गया कार्यक्रम जी शुरुवात किया । गांधी के प्रतिमा मे फूल , अगरबत्ती के साथ जयकारा लगाते हुए शुरुवात किया गया। इस सभा में 2 ब्लॉक के कांसाबेल के 21 गांव से उपस्थित लगभग 200 के व्यवसाय महिला पुरुष भाग लिए थे , जिसमे सभा क्रमांक क्षेत्र 01 की जनपद सदस्य श्री मार्शल एक्का मुखिया साथी सराईटोला के भूतपूर्व सरपंच श्री धरमसाय केरकेट्टा , लालसाय , टिकमत सिदार, चंदरसाय, मारवाड़ी कोरवा, करलस, वतन पैंकरा, ओमप्रकाश, दैतरी राम, उमाशंकर यादव , लंबोदर यादव , उत्तम यादव, ओंकार यादव, पुसतम यादव , उमेश यादव, लक्ष्मण यादव, तिलन साय, शिलास, नदल, सूर्यकांति , सुनीता , अलक्रेडा तिर्की, अमित तिर्की, दीपमालिका, निर्मला, नीलम, कुलसिता, इत्यादि लोग शामिल थे।10 दिनों तक पदयात्रा गांव – गांव जाकर जल , जंगल, जमीन के मुद्दे जैसे पर्यावरण प्रदूषण , शिक्षा, स्वास्थ्य , पानी , स्वच्छता, के मुद्दे को लेकर ज्ञापन उपस्थित व्यक्तियों के समक्ष पढ़कर जिला समन्वयक अंबिका देवी के द्वारा सुनाया गया, ज्ञापन पढ़ने के उपरांत सभी पदाधिकारियों के के साथ कांसाबेल के तहसीलदार श्री उदयराज सिंह को ज्ञापन सौंपकर 30 सितंबर को पदयात्रा का समापन किया गया।

Reported by dhani ram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button