जशपुर जिला

जशपुर जिला शिक्षाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की आगे पढ़िए पूरी खबर

जिले के पत्थल गाँव विकासखंड के 3 सहायक शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इन तीनो सहायक शिक्षकों में से एक पत्थलगांव ब्लॉक के तमता संकुल के समन्वयक भी शामिल हैं।

जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय जशपुर द्वारा जारी आदेश के मूताबिक मुन्ना राम बारीक ,सहायक शिक्षक एल बी शसकीय प्राथमिक शाला हीरापुर ,संकुल संकुल स्रोत समन्वयक तमता,चंचल प्रसाद पैंकरा ,सहायक शिक्षक एल बी शसकीय प्राथमिक शाला सुकबासुपारा तमता षष्ठीदेव प्रधान,सहायक शिक्षक एल बी,शासकीय प्राथमिक शाला घोघरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । इन शिक्षकों के विरुद्ध मोबाईल में बात चीत के दौरानएक महिला शिक्षकर्मी को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किये जाने के आरोप है।इन शिक्षकों के बीच हुई बात चीत की रिकार्डिंग सोशल मीडिया में वायरल हो गयी थी । बीते 18 नवम्बर को इनके बीच हुई बात चीत की रिकार्डिंग वायरल होने के बाद जिला शिक्षाधिकारी ने इस पूरे मामले की जाँच के आदेश दिए थे ।पत्थल गाँव बीईओ द्वारा मामले की जाँच की गई थी ।

लाइव भारत36 न्यूज़ जशपुर से जिला अस्सिस्टेंट ब्यूरो
धनी राम यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button