कांकेर

ग्राम जेपरा में शासकीय महाविद्यालय खोलने कि मांग कों लेकर बड़ी संख्या में छात्र पहुचे कलेक्ट्रेट परिसर!

ग्राम जेपरा में शासकीय महाविद्यालय खुलवाने कि मांग कों लेकर छात्र पहुचे कलेक्ट्रेट परिसर जी बता दे जेपरा क्षेत्र के लगभग 30 गाँव के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत करने 30 किलोमीटर कि दूरी तय कर महाविद्यालय जाते है अधिक दूरी होने के वजह से छात्र-छात्राओं को कई परेशानियां उठानी पड़ती है!

छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय की मांग निरंतर 20 वर्षों से की जा रही है परंतु शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है इस मामले कों लेकर छात्र संगठन महाविद्यालय समिति जेपरा आज कलेक्ट्रेट परिसर पहुच कर उच्च शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर कों ज्ञापन सौपा गया!

जिसमे सरपंच भागवत नेताम, उपसरपंच गोविन्द मंडावी,गोविन्द सिन्हा अध्यक्ष संघर्ष समिति जेपरा, देवेश निर्मलकर सचिव,चित्रकान्त सिन्हा,

देवेश कुमार सिन्हा, रणवीर सिंह ध्रुव, सतीश,नकुल वर्मा, विकास नेताम, परमानन्द गजभिये, प्रदीप मंडावी, चमन पटेल, हरीश कवर, होमन पटेल, प्रेमप्रकाश मरकाम, चिराग पटेल, रितिक सिन्हा,

भोलाराम पटेल, ओमकार पटेल, हेमसिंग ध्रुव,सुमित राय,अमन गायकवाड, अमित शाह,चमन साहू,आयुषी मिश्रा आदि छात्र उपस्थित थे!

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button