कांकेर

मोटर साइकिल की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुखेन कुमार पिता धरमन गावर उम्र 28 वर्ष पोटगाव ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थी दिनांक 19/09/2021 को अपने निजी काम से बरदेभाटा चौक कांकेर पर अपनी मोटर सायकल हिरो होड़ा सुपर स्पेलेन्डर क्रमांक सीजी 19 बीई 6623 से कांकेर आया था प्रार्थी अपनी मोटर साइकिल को बरदेभाटाचौक में रोड किनारे खड़ी कर पान ठेला में समान खरीदने गया कुछ समय बाद वापस आकर देखा तो प्रार्थी की मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था प्रार्थी के रिपोर्ट थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 241/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा चोरी जैसे इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी तभी पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की कोडेकुर्से निवासी अघन जैन जो कि पूर्व में चोरी जैसे आपराधिक कृत्य में संलिप्त रहा है वह एक मोटर साइकिल बेचने की बात ग्रामीणों से कर रहा है पुलिस द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक की गई जिसमें अघन जैन पिता राम जैन उम्र 36 वर्ष निवासी कोडेकुर्से से पूछताछ किया गया आरोपी अघन जैन ने अपने साथी जगदेव मंडावी पिता महादेव मंडावी उम्र 23 वर्ष निवासी संजय पारा भानुप्रतापपुर के साथ मिलकर मोटर साइकिल को चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया हुआ मोटर साइकिल सीजी 19 बीई 6623 हिरो होड़ा सुपर स्पेलेन्डर बरामद किया गया है दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। चोरी की वारदात में गिरफ्तार आरोपी अघन जैन पहले भी चोरी के मामलों में संलिप्त रहा है। जिसके विरुद्ध कई थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button