कोरबा

भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन

सार्वजनिक कार्यक्रम से गांव होता है संगठित- अजय कंवर

करतला :- अनन्त चतुर्दशी शुभ अवसर पर पूरे ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम बोतली के बाजार चौक में डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें दूरदराज के अच्छे-अच्छे डांसर कलाकार बड़ी संख्या पर हिस्सा लेने के लिए पहुंचे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री गणेश जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया

ग्रामवासी सहित दूरदराज के लोग बड़ी संख्या पर इस कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचे थे ग्राम बोतली का बाजार चौक पूरे दर्शकों से भर हुआ था और कार्यक्रम प्रारंभ होते ही डांसर कलाकारों ने अपने कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गेरांव के सरपंच बालेश्वर सिंह राठिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे ग्रामवासी एकजुट होकर के इस विशाल आयोजन को करने में सहयोग दे रहे हैं यह हम सब के लिए सौभाग्य का विषय है और दूरदराज के जितने भी कलाकार आए हैं उन्होंने अपने कला के द्वारा हम सभी को औआनंदित किया और दर्शकों की भीड़ दर्शकों की तालियां हमारे कलाकारों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं ग्रामीण स्तर पर एक बेहतर मंच मिलता है।


प्रतियोगिता में ग्रुप प्रथम विजेता त्रिवेणी संगम बलौदाबाजार,द्वितीय विनय ग्रुप कोरबा, तृतीय सुरभि भालू सटका, चतुर्थ रौनाढाप, पंचम लिटिल मास्टर बालको रहा। युगल प्रथम सागर एण्ड सीमा, द्वितीय पसरखेत, तृतीय रौनाढाप, चतुर्थ विदया एण्ड राजवीर रामपुर, पंचम मडवारानी । एकल प्रथम सुहाना कोरबा, द्वितीय दीपारानी, तृतीय बबली, चतुर्थ तन्नू

कोरबा,पंचम जमनीपाली रहा । इस अवसर विशिष्ट अतिथि मरकाम , अजय कंवर महामंत्री भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा, लखन गोस्वामी, गनपत सिंह सचिव ग्राम पंचायत गेरांव उपस्थित थे। नव युवक गणेश उत्सव समिति बोतली के अध्यक्ष घनश्याम झारिया, उपाध्यक्ष संजय प्रजापति,सचिव प्रकू लाल कंवर एवं सभी युवाओं के सहयोग और उपस्थिति में बहुत ही सुन्दर और शांति पूर्ण रूप से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button