कोरबा

स्कूल गए थे शिक्षक दंपति, बरपाली के मकान में हो गई सात लाख की चोरी

बरपाली स्टेट बैंक के पास की घटना

केस दर्जकर जांच में जुटी पुलिस

चोरों ने बरपाली में रहने वाले एक शिक्षक दँपति के मकान में धावा बोलकर दरवाजा और अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी की जेवरात और 45 हजार नकद ले गए। चाँदी के जेवरात की कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि

पुरुषोत्तम पटेल करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तुमान के सरकारी स्कूल में प्राचार्य है। उनकी पत्नी पहंदा स्कूल में शिक्षिका है। मंगलवार को पति पत्नी स्कूल गए थे बाहर मेन दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। शाम को करीब पांच बजे शिक्षक दंपति घर लौटे मकान के मेन दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। दपति को अनहोनी की आशंका हुई। भीतर देखने पर कमरे के सामान बिखरे पड़े थे। अलमारी का ताला टूटा हुआ था। परिवार ने अलमारी में रखे गहनों की तलाश कि पर जेवरात नहीं मिले। अलमारी से 45 हजार रुपए भी गायब थे। घटना की सूचना उरगा थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की हैं।

पुरुषोत्तम पटेल ने बताया है कि बेटी की शादी के लिए उनकी ओर से हाल में लगभग तीन लाख रुपए का जेवरात खरीदा गया था। इसके अलावा अलमारी में पत्नी के पुराने जेवरात भी थे। इसमें सोने की चैन अंगूठी, हार सहित अन्य आभूषण शामिल है। इसके अलावा आलमारी से 45 हजार रुपए नकद भी चोरी करके ले गए हैं। प्राचार्य पुरुषोत्तम का मकान बरपाली में स्टेट बैंक के पीछे है। वहां रहकर दंपति स्कूल आना जाना करते हैं। पुलिस को आशंका है कि चोरी में स्थानीय गिरोह शामिल होगा। जिसे शिक्षक दंपत्ति की गतिविधियों के बारे में जानकारी होगी। पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रही है


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा करतला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button