कांकेर

लंबित मांगो को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का 03 सितम्बर को प्रदर्शन


छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 03 सितम्बर को 14 सूत्रीय मांग से समर्थन मे सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे!छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला इकाई की बैठक दिनांक 25 अगस्त को जिला संयोजक प्रमोद तिवारी की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी जिसमे समस्त घटक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुए एवं सर्व सम्मति से फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर कलम रख मशाल उठा आन्दोलन के पांचवे चरण मे अधिकारी कर्मचारियों के लंबित 14 सूत्रीय मांग से समर्थन मे एक दिवसीय अवकाश लेकर कलम बंद आन्दोलन का निर्णय लिया गया|

इसके साथ ही फेडरेशन ने दिनांक 25 अगस्त से 31 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर काम करने का निर्णय लिया है , फेडरेशन लगातार शासकीय कर्मचारियों के जायज मांगो को लेकर शासन का ध्यानाकर्षण कर रहा है लेकिन शासन द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने से कर्मचारियों मे आक्रोश व्याप्त है, फलस्वरूप कर्मचारी हित मे फेडरेशन ने एक दिवसीय कलम बंद रखने का निर्णय लिया है!

बैठक मे लिए गये निर्णय अनुसार सभी अधिकारी कर्मचारी 25 अगस्त से 31 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे साथ ही दिनांक 03 सितम्बर को सभी विकासखंड एवं जिला मुख्यालय मे रैली निकलकर प्रदर्शन किया जायेगा I जिला संयोजक प्रमोद तिवारी ने सभी घटक संघो से अपील की है की प्रांतीय स्तर से जारी आवेदन प्रारूप कर्मचारियों को वितरित किया जावे एवं कर्मचारी अवकाश आवेदन भर कर अपने कार्यालय प्रमुख को सोंपेंगे I इसके साथ ही फेडरेशन की कार्यकारणी का विस्तार कर सर्व सम्मति से सचिन चन्द्र खरे को जिला सह सचिव एवं डॉ शेलेन्द्र सिंह को सलाहकार नियुक्त किया गया, बैठक मे पी आर कदम, बी आर कुटारे ,शेख शरीफ खान, अवध राम, सी एल डडसेना,प्रभाकर सेन्डे ,सचिन खरे, शंकर वर्मा, जयसिंह सोनकर , डॉ शेलेन्द्र सिंह, राम शरण जैन, अशोक कुमार नाग, जे. आर. नेताम,जितेन्द्र रजक, राम कुमार जैन आदि उपस्थित रहे|

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button