जशपुर जिला

रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने आज जशपुर जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली पढ़िये पूरी खबर ….

जशपुरनगर 26 अगस्त 2021/रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक ली। और लगभग 36 एजेण्डा पर विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सांसद श्रीमती साय ने मनरेगा, दीनदयाल अन्तोदय योजना, दीनदया उपाध्यय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-अभिलेखों, आधुनिकीकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित अन्य योजनाओं की एक-एक करके विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ गांव में सड़कों के सुद्धिकरण की आवश्यकता है उन सड़कों को शीघ्र सुधारें। साथ ही चिन्हांकित गांव तक सड़क सुविधा को सुगम बनाने के लिए कहा है। ताकि लोगो को आवागमन करने में आसानी हो सके।
उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को पात्र और जरूरमंद लोगों तक पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। नगरीय निकाय के अधिकारियों को बरसात को देखते हुए साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। हाईवे शौचालय पर भी पानी की सुविधा सुनिश्चित करनें के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। साथ ही भू‘-अर्जन के प्रकरण के तहत् प्रभावित लोगों को मुवाजा राशि भी देने के निर्देश दिए हैं।
निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मार्च 2021 की स्थिति में 53.01 मानव दिवस का लक्ष्य दिया गया था। इनमें लक्ष्य के विरूद्ध 21.96 प्रतिशत की उपलब्धि हो गई है। माह अगस्त 2021 की स्थिति में 22.24 लक्ष्य के विरूद्ध 21.96 लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। राष्ट्रीय अजीविकास मिशन के अंतर्गत् 1600 स्व सहायता समूह लक्ष्य दिया गया है लक्ष्य के विरूद्ध 8206 प्रगतिरथ है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्य के बैंक लिंकेज 3359 समूह को 3520.88 लाख दिया गया है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत् हितग्राहियों की संख्या 73922 हैं। जिसके लिए आबंटन राशि 3262.21 करोड़ प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत् वर्ष 2019-20 में ग्रमीण क्षेत्र के लिए कुल लक्ष्य 8000 के विरूद्ध 2989 आवास पूर्ण कर लिया गया है। वर्ष 2020-21 में ग्रमीण क्षेत्र के कुल लक्ष्य 8000 की स्वीकृति दी गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत् ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन 129, सामाजिक शौचालय 388, हाईवे सामाजिक शौचालय 16, गौठान में शौचायल 420 है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत् 444 ग्राम पंचायतों में 16547 हैंण्ड स्थापित किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान और राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत् वर्ष 2020-21 में गणेश 189040 एवं पाठय पुस्तक 179373 वितरण किया गया है। इसी प्रकार समेकित बाल विकास योजनांतर्गत् पूरक पोषण आहर कार्यक्रम 90206 लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्ध 89723, महतारी जतन योजना अंतर्गत् 6655  के विरूद्ध 6591, डिजिटल इण्डिया के अंतर्गत् 444 ग्राम पंचायतों में ग्रामों की संख्या 756 में सक्रिय लोक सेवा केन्द्र 285 हैं। खनिज न्यास निधि अंतर्गत् जिले को कुल आबंटन 192.469 करोड़ प्राप्त हुआ था। कुल स्वीकृत कार्यो की संख्या 2198 हैं कुल स्वीकृत राशि 213.257 करोड़, प्रगतिरथ कार्यो की संख्या 688 है। पूर्ण कार्यो की संख्या 1248 है।
बैठक में सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे मील स्कीम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम-प्रत्येक ग्राम पंचायत में साझा सेवा केन्द्र उपलब्ध, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, एकीकृत विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पीएमकेएसवाई, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं अन्य विषय पर विस्तार से समीक्षा की गई।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button