महासमुंद

लम्बी अवधि के बाद स्कूल खुलने से बच्चों में दिखा उत्साह


     महासमुंद 02 अगस्त 2021/ कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार थमने के बाद महासमुंद में आज से 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं। लंबे समय बाद स्कूल खुलने के बाद बच्चे स्कूल में स्कूल यूनिफार्म और मास्क लगाकर स्कूल पहुंचे हैं। दोस्तों और शिक्षकों से मिलने की खुशी में बच्चे काफी खुश थे। वही जहाँ कक्षा 1 से 5वीं एवं कक्षा 8 वी की कक्षायें प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति और शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा पर कक्षायें शुरू हुई ।     कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर मार्च में शुरू होने के बाद स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। राज्य शासन द्वारा पूरी सावधानी के साथ स्कूलों को खोले जाने के बारे में निर्णय लिया गया है। स्कूली शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि दो अगस्त से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में दसवीं और 12वीं कक्षा की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू  होंगी । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िले के सभी एस.डी.एम.को स्कूलों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए ।     राज्य सरकार से निर्देश मिलने पर प्रदेश सहित महासमुन्द जिले के अधिकांश शासकीय और निजी स्कूलों में आज सोमवार से खुलें ।  स्कूलों में बच्चें उत्सुकता पूर्वक अध्ययन के लिए पहुंचे। शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्कूलों में अध्यापन कराने के साथ-साथ पहले की तरह ही आॅनलाईन कक्षाएं भी ली जा रही है। स्कूल खुलने से पूर्व शासकीय और निजी स्कूल संचालकों ने स्कूलों का सैनिटाईजेशन करा लिया था। उन्होंने पालकों से भी सहमति पत्र भरवाया था। स्कूल संचालकों द्वारा बच्चों का ध्यान रखते हुए जिन बच्चों को सर्दी- खांसी होगी उन्हें स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।      शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है इसलिए अभिभावकों की मर्जी से बच्चे स्कूल आएंगे। बच्चों को रोटेशन के अनुसार स्कूल बुलाया गया है। वर्तमान में 50 फीसदी क्षमता में ही बच्चों को कक्षाओं के भीतर बिठाया गया। काफी दिनों के बाद स्कूल खुलने से बच्चों में स्कूल में पढ़ने के लिए काफी उत्साह का माहौल था। विद्यार्थियों को स्कूल में शिक्षकों द्वारा कक्षा में माॅस्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ पढ़ाई कराई गई। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन किया गया साथ ही सभी स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा का पूरा ध्यान भी रखा गया।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button