महासमुंद

इंस्पायर अवार्ड मानक योजनापंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक

महासमुंद 02 अगस्त 2021/ इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत सत्र 2021-22 के लिये सभी विद्यालयों से आॅनलाइन नोमिनेशन का कार्य 15 जुलाई 2021 से प्रारंभ हो गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2021 निर्धारित है। इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत जिलें के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय, एवं सभी निजी विद्यालयों एवं मदरसों का पंजीयन एवं शालाओं में कक्षा 6वीं से 10वीं तक अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं का नामांकन व माॅडल का आईडिया प्रस्तुत किया जाएगा।
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आॅनलाइन पंजीयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जिसमें सभी विद्यालय प्रतिवर्ष भाग ले सकते है। प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 05 नवीनतम् आईडिया का चयन किया जाना है। जिलें के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय, एवं सभी निजी विद्यालय हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम, सी.बी.एस.ई. विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय के कक्षा 6 वीं से 10 वीं तक तथा 10 वर्ष से 15 वर्ष के आयु वर्ग विद्यार्थियों का पंजीयन किया जा सकता है। पंजीकृत मदरसों में कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है। एक प्रतिभागी एक ही आईडिया, माॅडल, प्रोजेक्ट की आॅनलाइन प्रविष्टी करा सकता है। एक ही विद्यालय से चार-पांच प्रतिभागियों के नाम से एक ही आईडियाद्व माॅडल, प्रोजेक्ट पंजीयन न किया जाये। आईडिया, माॅडल, प्रोजेक्ट में संशोधन कर, नवीनतम् रूप में उसे प्रेषित किया जा सकता है। आईडिया में नवीनता हो ऐसे ही आईडिया, माॅडल, प्रोजेक्ट की ही प्रविष्टी की जाये।
पंजीयन करते समय नामांकित छात्र-छात्राओं का पूरा विवरण जैसे पूरा नाम (पासबुक एकाउंट मे हो), पिता का नाम, स्कूल का नाम, विद्यार्थी का बैंक खाता क्रमांक, बैंक का नाम, आई.एफ.एस.सी.कोड, आधार नम्बर एवं माॅडल का आईडिया का विवरण सहित, प्रविष्टियां मिलान कर सावधानी पूर्वक पूर्ण किया जाना है। निजी विद्यालयों के प्राचार्य अपने या संस्था का एकाउंट नम्बर न दें। विद्यार्थी का ही एकाउंट नम्बर दे जिससे राशि विद्यार्थियों के खाते में डीबीटी हो सकें।
आईडिया का सिनेप्सिस संक्षेप में 2-3 पेज में हो, आवश्यकतानुरूप चित्र का प्रयोग किया जा सकता है। आईडिया किसी भी भाषा में प्रस्तुत कर सकते है। पंजीयन हेतु लिंक  E-MIAS (e-management of inspire Award Scheme) में  WWW.inspire Award-dst.gov.in  में पंजीयन करा सकता है। कोविड की परिस्थियों को ध्यान में रखते हुये पूर्व वर्ष की भांति ही आॅनलाइन क्लास के माध्यम से अध्यापन कार्य चल रहा है। अतः इस योजना से विद्यार्थियों को अवगत कराना तथा शिक्षक विद्यार्थियों के मार्गदर्शक बनकर पंजीयन में सहायता किया जाना है।
सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों का पंजीयन शत् प्रतिशत हो इस हेतु जिलें में विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद् का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति में श्री हेमेन्द्र आचार्य, जिला नोडल अधिकारी, श्री जगदीश सिन्हा ,जिला संयोजक, श्री कौशल चन्द्राकर, जिला सह संयोजक एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति में श्री राजेश्वर चन्द्राकर, विकासखण्ड महासमुन्द, श्री सुबोध तिवारी विकासखण्ड बागबाहरा, श्री विवेक वर्मा, विकासखण्ड पिथौरा, श्री अजय कुमार भोई, विकासखण्ड  बसना, श्री अनिल प्रधान, विकासखण्ड सरायपाली होगें।
सभी विद्यालयों से अच्छे नवीनतम् 05 आईडिया को जिला विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद् के द्वारा चयन पश्चात् ही एक साथ पंजीयन विद्यालय स्तर पर किया जाए। आॅनलाइन पंजीयन/नामांकन कार्य पूर्ण कराने के लिये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, एवं विकासखण्ड केन्द्र स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया गया है।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button