कांकेर

पखांजूर पुलिस कों लगातार मिल रही बड़ी सफलता


*नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त दो आरोपी गिरफ्तार 27 स्ट्रिप में 216 कैप्सूल सहित 10800 मिली ग्राम प्रतिबंधित ट्रामाडोल मेडिसिन जप्त
*आरोपियों के कब्जे से नशीली दवाओं के परिवहन में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर एवं बुलेट भी जप्त
*नशीली दवाओं के सप्लायर मेडिकल स्टोर के संचालक पर भी अपराध दर्ज

  • बच्चों एवं युवाओं को नशीली दवाओं को उपलब्ध कराने वाले कारोबार के चैन को तोड़कर अवैध कार्यों में संलिप्त समस्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरख नाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस नशील दवाई के बिक्री में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा ने नशे के कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए हैं जिसके परिपालन में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है पखांजूर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कापसी से पखांजूर के बीच प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध परिवहन किया जा रहा है सूचना की तस्दीक पखांजूर पुलिस द्वारा की गई चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान आरोपी विक्की तांती पिता प्रफुल्ल तांती निवासी उम्र 40 निवासी अस्पताल वार्ड पखांजूर के कब्जे के सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल की तलाशी में मोटर सायकिल के टूल बक्स में युवाओं एवं बच्चों को नशे के लिए अवैध रूप से विक्रय किया जाने वाला प्रतिबंधित मेडिसिन प्रोनिक्स स्पास प्लस कैप्सूल डाइक्लोनाइन हाइड्रोक्लोराइड ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड एंड एसिटामिनोफेन कंपोजीशन का 14 स्ट्रिप 112 कैप्सूल Pronex spas बरामद हुआ

आरोपी विक्की तांती को उसके अधिपत्य में बरामद शुदा नशीली दवाई रखने के संबंध आरोपी विक्की तांती ने बताया कि उसके कब्जे से बरामद शुदा नशीली दवाइयों को वह बड़े कापसी निवासी स्वप्न माली पिता गोपाल माली उम्र 35 वर्ष से 150 रुपये प्रति स्ट्रिप की दर से कुल 2100 रुपये में खरीदा है आरोपी विक्की तांती ने पुलिस को यह भी जानकारी दिया कि आरोपी स्वप्न माली भी नशीली दवाओं की बिक्री करने का काम करता है वह बड़े कापसी के मण्डल मेडिकल के संचालक संजय मण्डल से नशीली दवाई अवैध रूप से खरीदी कर कापसी पखांजूर क्षेत्र में विक्रय करता है वह अपने बुलेट मोटर साइकिल के टूल बक्स में रख कर घूम घूम कर नशीली दवाई बेचने का काम करता है आरोपी विक्की तांती ने बताया कि स्वपन माली एवं संजय मंडल दोनों मिलकर नशीली दवाई विक्रय करने में सक्रिय हैं आरोपी विक्की तांती से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी स्वप्न माली को अभिरक्षा में लेकर तलाशी लिया आरोपी के कब्जे से उसके बुलेट के टूल किट में रखें टूल बक्स में 13 स्ट्रिप 104 कैप्सूल प्रोनिक्स स्पास प्लस डाइक्लोनाइन हाइड्रोक्लोराइड ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड एंड एसिटामिनोफेन कंपोजीशन का प्रतिबंधित नशीली दवाई जप्त किया गया आरोपीस्वप्न माली पुलिस को जानकारी दिया कि उसने यह दवाई मंडल मेडिकल बड़े कापसी के संचालक संजय मंडल से अवैध बिक्री हेतु खरीदा है उसे मंडल मेडिकल के संचालक हमेशा प्रतिबंधित दवाई अवैध बिक्री हेतु उपलब्ध कराता है पुलिस ने आरोपी विक्की तांती एवं स्वप्न माली को गिरफ्तार किया आरोपियों के कब्जे से नशीली दवाई परिवहन में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं बुलेट एवं नकदी रकम ₹2100 रूपए भी जप्त किया गया है

आरोपियों को जेल भेजा गया कार्यवाही की भनक लगते ही नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त मेडिकल स्टोर संचालक संजय मंडल मेडिकल दुकान बंद कर फरार हो गया है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है शीघ्र ही संजय मंडल को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी इस संबंध में पुलिस लगातार विवेचना कर रही है नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त समस्त आरोपियों को सप्लाई चेन पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं अवैध नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त समस्त आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जावेगा थाना पखांजूर की कार्यवाही।

विनोद साहू ब्यूरो चीफलाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button