कोरबा

थाना कटघोरा में थाना उपस्थित आये आम नागरिकों से मुखातिब होकर थाना के बारे लिए जानकारी


पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल सर द्वारा कोरबा पदस्थापना के बाद लगातार विभिन्न थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में आज उनके द्वारा थाना कटघोरा, थाना-पाली, चौकी चेतना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया


इस दौरान उन्होंने थाना पाली में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया एवं थाने से संबंधित विभिन्न जानकारियां पूछें जिस पर थाना पाली में प्रधान आरक्षक अमर सिंह द्वारा थाने के कार्यकलापों, बीट सिस्टम, रजिस्टर का संधारण, पुलिस से संबंधित कर्तव्यों एवं क्षेत्र के बारे में अत्यंत संतोषजनक जवाब दिया। इससे खुश होकर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल ही उनको ₹500/- का नगद इनाम दिए जाने की घोषणा किये


वही थाना पाली में दिवस अधिकारी के रूप में आज के लिए नियुक्त सहायक उपनिरीक्षक का अनुपस्थित पाए जाने पर सख्त निर्देश देते हुए उनका उनका स्पष्टीकरण लिए जाने थाना प्रभारी को निर्देशित किए।
इसी क्रम में चौकी चेतना में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा अपनी शिकायत लेकर चौकी पहुंचे हुए थे तब श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं फरियादियों के साथ आमने-सामने बैठकर उनके समस्याओं को जाना और उनका त्वरित समाधान उनके द्वारा किया गया।
इस दौरान उनके द्वारा थाना कटघोरा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां पर आसपास से आए हुए आम नागरिकों से मुखातिब होते हुए उन्होंने थाने के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की।

जिस पर विभिन्न ग्रामों से आए हुए लोगों ने खुसी जाहिर करते हुए कोरबा पुलिस की सराहना किये और डायल 112 के जवानों की अत्यंत ही प्रशंसा किये और उनके रिस्पांस को बहुत ही अच्छा बताया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सर द्वारा कटघोरा थाना के डायल 112 के जवानों को पुरस्कृत करने हेतु घोषणा किये


इस प्रकार आज पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सर द्वारा लगातार विभिन्न थानों, चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने थानों में विजिट के दौरान थाने में विभिन्न रजिस्टर, डॉक्यूमेंट, तख्तियों, गोशवारा, जप्ती माल, शासकीय संपत्ति का रखरखाव, स्टाफ का टर्न आउट, थाना और परिसर के साफ सफाई, अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यालयीन कार्य दक्षता, क्षेत्र की समझ और विवेचना सम्बन्धी ज्ञान का अवलोकन किये


इस दौरान उन्होंने थाने के अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों को पुलिस की गरिमा के अनुरूप कार्य करने एवं समयबद्ध रूप से अनुशासित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने व अपराध, शिकायत, मर्ग का शीघ्र निकाल करने एवं अपराधियों, गुंडा, बदमाश, उपद्रवियों और असमाजिक तत्वों पर अपराध पंजीबद्ध एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने निर्देशित किये


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button