जशपुर जिला

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

जशपुरनगर 20 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के संबंध में अधिकारियों की ऑनलाइन के माध्यम से  बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, जिला स्तरीय अधिकारी व शासकीय विद्यालय महाविद्यालय के प्राचार्य गण उपस्थित थे।
             उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए कोविड नियमों के मानकों ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी के लिए उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। अतिथियों की बैठक व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी तैनात की गई है। जो कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के संयुक्त मार्गदर्शन में किया जाएगा।  परेड कार्यक्रम की रिहर्सल 04 अगस्त से प्रारंभ होगी। अंतिम रिहर्सल 11 अगस्त 2021 को किया जाएगा। परेड कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, डीईएफ, सीआरपीएफ, होमगार्ड, फारेस्ट कर्मी महिला पुरुष, एनसीसी सीनियर, जूनियर, स्काउट, एनएसएस क्रीडा परिसर के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया जाएगा। जिसका प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर एवं पीटीआई, संकल्प कोचिंग संस्थान को बनाया गया है।
             सुरक्षा एवं बेरिकेडिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग जशपुर के द्वारा किया जाएगा। मंच संचालन एवं उद्घोषणा का कार्य प्राचार्य शासकीय एनईएस महाविद्यालय जशपुर, बीईओ जशपुर एमजेडयू सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। मंत्र की सज्जा व्यवस्था हेतु सहायक संचालक उद्यानिकी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। पुरस्कार वितरण एवं चयन के लिए 3 सदस्यीय  समिति बनाई गई है। जिसमें जिला पंचायत जशपुर, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड जशपुर, जिला जेल अधीक्षक जशपुर शामिल है।
                  फोटोग्राफी एवं साउंड सिस्टम की व्यवस्था जिला खनिज अधिकारी जशपुर, फोटोग्राफी-वीडियो शूटिंग की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जशपुर के द्वारा की जाएगी। आमंत्रण पत्र की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एवं तहसीलदार जशपुर को करने के निर्देश दिए गए है। स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी जशपुर को दी गई है। मंच एवं दीर्घाओं में पानी की व्यवस्था के लिए सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग जशपुर को दिया गया है। साथ ही 02 अगस्त 2021 से एम्बुलेंस एवं दवाईयों के साथ ही चिकित्सक की व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए है।  शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी जशपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर को दिया गया है। जल पान एवं मिष्ठान वितरण  जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  तथा विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत व्यवस्था एवं जनरेटर कर व्यवस्था करने कहा गया। परिवहन विभाग को पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

लखन लाल सिंह जिला रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button