महासमुंद

कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर का किया कार्य विभाजन

महासमुन्द 09 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन कर पूर्व में दिए गए प्रभार में आंशिक संशोधन करते हुए आगामी आदेश तक कार्य विभाजन कर विभिन्न शाखाओं के लिए प्रभार सौंपा गया है। इनमें संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी को उप संचालक पंचायत, खाद्य शाखा, सत्कार शाखा, एस.डब्ल्यू. शाखा, अभियोजन शाखा, लोक आयोग के कारणों का निराकरण, लायसेंस शाखा, पुरातत्व शाखा, वरिष्ठ लिपिक शाखा-01 आवास आवंटन सहित, जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) एवं नगरीय निकाय से संबंधित, वाचक कलेक्टर न्यायालय, ई-प्रशासन अंतर्गत सॉफ्टवेयर का क्रियान्वयन, नीति आयोग/आकांक्षी जिला से संबंधित कार्य, अल्प बचत शाखा, विभिन्न स्तर से कार्यालय को प्राप्त होने वाले समस्त डाक की मार्किंग के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य का प्रभार दिया गया है।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर को भू-अभिलेख शाखा (आहरण संवितरण सहित कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी), नजूल शाखा (आहरण संवितरण सहित कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी, भू-अर्जन/भू-आबंटन (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी), 20 सूत्रीय शाखा, तकाबी शाखा,  अधिक अन्न उपजाओं शाखा, देवस्थान, राजस्व लेखा/राहत शाखा (राजस्व पुस्तक परिपत्र से संबंधित व सोलेशियम फंड योजना) के लिए प्रभारी अधिकारी होंगे। डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन (आहरण एवं संवितरण सहित कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी), वरिष्ठ लिपिक शाखा 02 (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी, लोक सेवा गारंटी, ई-डिस्ट्रीक्ट/लोक सेवा केन्द्र, जनगणना, जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण विभाग, नगर एवं ग्राम निवेश के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य के लिए प्रभार दिया गया है।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी को सहायक अधीक्षक (राजस्व सामान्य), शिकायत एवं जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, वित्त एवं स्थापना (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी), जनसमस्या निवारण शिविर, समय सीमा के तहत दर्ज आवेदन पत्रों/प्रकरणों के लिए प्रभारी अधिकारी (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी), नाजरात शाखा (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी), जिला खनिज संस्थान न्यास (डी.एम.एफ.) एवं सी.एस.आर. मद अंतर्गत समस्त कार्य, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ एवं जनसूचना अधिकारी निम्नलिखित विभागों के लिए प्रभारी अधिकारी, नापतौल एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य। डिप्टी कलेक्टर श्री शशिकांत कुर्रे को जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा महासमुन्द, आवक-जावक, पुस्तकालय शाखा, विकास शाखा,  अभिलेखागार (हिन्दी/अंग्रेजी), अभिलेख एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन, प्रतिलिपि शाखा का प्रभार सहित कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य है।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button