जशपुर जिला

अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध ग्राम पंचायत साजबहार के सरपंच को मिला स्टे आर्डर

जशपुर जिले के जनपद पंचायत फरसाबहार के ग्राम पंचायत साजबहारमें पिछले कई दिनों से राजनीतिक भूचाल थमने का नाम नही ले रहा है ।विदित हो कि पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत साजबहार की सरपंच कुमारी सोनम लकड़ा और ग्राम पंचायत के पंचो के बीच आपसी खिंचा तानी चल रही थी इसी सिलसिले में ग्राम पंचायत साजबहार के पांचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन लगाया गया था

जिसमे अधिकारियों के द्वारा 25 जून 2021 को ग्राम पंचायत साजबहारमें अविश्वास प्रस्ताव के तहत मतदान कराया गया जिसमे सरपंच कुमारी सोनम लकड़ा के द्वारा विश्वास मत प्राप्त नही किया गया और पंचो के द्वारा लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया जिसके विरुद्ध ग्राम पंचायत साजबहार सरपंच कुमारी सोनम लकड़ा द्वारा न्यायालय कलेक्टर जिला जशपुर में अपील किया गया।

जिसमे न्यायालय कलेक्टर जिला जशपुर के द्वारा प्रकरण की सुनवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसाबहार के रा.प्र.क्र. 202106032100022/ 01/अ -89 (6) /2020-21
में पारित अविश्वास प्रस्ताव दिनांक 25 /6/2021 एवं आदेश दिनांक 26 /6/2021का क्रियान्वयन पर छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993की नियम -8 के तहत प्रकरण के निराकरण तक स्थगित कर दिया गया ।

ग्राम पंचायत साजबहारके सरपंच कुमारी सोनम लकड़ा के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के विरूद्ध स्थगन आदेश प्राप्त करने के बाद ग्राम पंचायत साजबहारके ग्रामीणों के द्वारा सरपंच महोदया का ग्राम पंचायत भवन साजबहारमें आत्मीय स्वागत किया गया ।जहां कई ग्रामीणजनों के द्वारा नाच गान एवं ढोलक मांदर बजाते हुएअपनी खुशी का इजहार किया गया ।

लाइव भारत 36 न्यूज फरसाबहार से गंगाधर बाजपेई की रिर्पोट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button