महासमुंद

जिले के प्रभारी मंत्री श्री साहू ने हितग्राहियों को सामग्री, अनुकम्पा नियुक्ति, ऋण पुस्तिका का किया वितरण

महासमुंद 30 जून 2021/लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज संजय कानन उद्यान में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर सामग्री, चेक वितरण किया। इनमें समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत दो हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपए का चेक दिया गया। इनमें तुमगांव के श्रीमती प्रभा गिरी गोस्वामी एवं श्रीमती रजनी शामिल है। दिव्यांग कृत्रिम अंग उपकरण योजना के तहत 42-42 हजार रूपए के मोटराइज्ड सायकल ग्राम लभराखुर्द के श्री पोखन लाल यादव एवं महासमुन्द के परमेश्वरी यादव को प्रदान किया गया। तथा दिव्यांग कृत्रिम अंग सहायक उपकरण के तहत ग्राम खैरा के श्रीमती गंगाबाई बंसोड़ को श्रवण यंत्र दिया गया।  
इसके अलावा आदिम जाति कल्याण विभाग तीन गांवों के लोगों को सामुदायिक वन संसाधनों के लिए वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया। इनमें पीढ़ी, पतईमाता, जोगीडीपा तथा नवागांव शामिल है। दो व्यक्तियों को वन अधिकार पट्टा तथा पांच हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना अंतर्गत सर्वाधिक वृक्षारोपण करने वाले जिले के पांच सरपंचों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इनमें ग्राम पंचायत बड़गांव के सरपंच श्रीमती हुलसिया निषाद, करहीडीह के श्री खेमराज ठाकुर, कायतपाली के श्रीमती समारी पारेश्वर, तोरेसिंहा के विनय पटेल एवं सांकरा के श्रीमती मेमबाई नेताम शामिल है। मत्स्य पालन विभाग द्वारा दो मत्स्य पालकों को दो आईसबॉक्स एवं दो तराजू दिया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा दो उद्यानिकी किसानों को  सब्जी बीज का वितरण किया गया। 
इसी तरह कृषि विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को वर्मी कम्पोस्ट पैकेट प्रदान किया गया। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में सर्वाधिक कम्पोस्ट उत्पादन करने वाले स्व-सहायता समूह की महिलाओं को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इनमें ग्राम बम्हनी के जय मां सररस्वती महिला स्व-सहायता समूह, गड़बेड़ा के मां शितला स्व-सहायता समूह, जगत के दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह, मोंहदी के कल्याणी स्व-सहायता समूह एवं मुंधा के जय मां शारदा महिला स्व-सहायता समूह शामिल है। पशुपालन विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को नेपयर रूट एवं चारा बीज पैकेट प्रदान किया गया। क्रेडा विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को सबमर्सिबल मोटर पंप प्रदान किया गया। 
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाले ग्राम पंचायतों के सरपंचो को सम्मानित किया गया। इनमें श्री मनीहर ध्रुव ग्राम पंचायत जोगीडीपा, श्री हरिश चन्द्राकर खुसरूपाली, श्री सुधीर राम भोई सीतापुर, श्रीमती शकुंतला पटेल धनापाली एवं श्री चित्रसेन बिसी अर्जुण्डा शामिल है। शिक्षा विभाग के तहत तीन हितग्राहियों को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त अनुदेशक मार्गदर्शिका पुस्तक तथा आखर झांपी प्रदेशिका पुस्तक का वितरण किया गया। राजस्व विभाग के तहत दो हितग्राहियों को नगरीय निकाय क्षेत्र में शासकीय भू-खंड का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थापन, बंटन विलेख का वितरण किया गया। 
इसके अलावा छह लोगों को विभान्न विभागों के तहत अनुकम्पा नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इनमें राजस्व विभाग में श्री जितेन्द्र ध्रंव, स्वास्थ्य विभाग में श्री मनेज कुमार सिदार, शिक्षा विभाग में श्रीमती संध्या साहू, पशुपालन विभाग में श्री चुड़ामणी भोई, वन विभाग में श्रीमती कुसुमलता चौहन एव पुलिस विभाग में श्रीमती कविता बगर्ती शामिल है।  

लोचन चौधरी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button