जांजगीर-चांपा

3000 रुपए के लिए 10 माह की मासूम बच्ची को किया अगवा तीन आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

जांजगीर चांपा:-
3000 रुपए के लिए 10 माह की मासूम बच्ची को अगवा करने की जुर्म में तीन आरोपियों को जिले की पुलिस द्वारा बलौदाबाजार जिले से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की बड़ी कार्यवाही की गई है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला शिवनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम खरौद की है जहां निवासरत बिंदा साहू के द्वारा 10 माह पूर्व एक मासूम बच्ची को जन्म दी गई जिसकी डिलीवरी कार्य के लिए निशा तिवारी नामक नर्स बलौदाबाजार से बिंदा के गृह ग्राम खरौद आई थी तथा नर्स निशा तिवारी के द्वारा डिलीवरी कार्य के लिए 3000 रुपए मांगी गई थी उस समय बिंदा के पास पैसे उपलब्ध नहीं थी जिस पर बिंदा के द्वारा बाद में पैसे अदा करने की बात नर्स से कही गई थी। बिंदा द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर आक्रोशित नर्स ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 10 माह की मासूम बच्ची को अगवा करने की साजिश रची तथा 28.06.2021 को दोपहर करीब 01:30 बजे नर्स निशा तिवारी, पुष्पा साहू एवं सोनू खान जो पुष्पा साहू के घर के पास में रहता है तीनों मोटर सायकल में बैठकर आये और बिंदा से 3000 रूपये की मांग करने लगे जब प्रार्थी पैसे देने में असमर्थ हुई तो प्रार्थी के घर पर पहुंचे पुष्पा साहू निशा तिवारी एवं सोनू खान तीनों मिलकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए 10 माह की मासूम बच्ची कुमारी अराधना को शाम करीबन 06 बजे अपने साथ उठाकर ले गये। अपने ऊपर हुए अत्याचार पर न्याय प्राप्त करने हेतु मामले की पीड़िता बिंदा के द्वारा शिवरीनारायण थाने में उपस्थित होकर उक्त मामले की लिखित रिपोर्ट पंजीबद्ध कराई गई प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध की धारा 365,294,506,34 भादवी पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया थाने में अपहरण संबंधित प्रकरण दर्ज होने पर मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिवरीनारायण थाना से एक टीम बनाकर पतासाजी हेतु बलौदा बाजार रवाना किया गया। बलौदा बाजार में थाना सीटी कोतवाली के स्टाफ की मदद से बच्ची अराधना साहू को वार्ड क . 10 भैसा पसरा पहदा रोड बलौदा बाजार में आरोपीयां पुष्पा साहू के कब्जे से बरामद किये बच्ची व आरोपीयों को लेकर वापस थाना आये व बच्ची कुमारी अराधना को उसकी मां बिंदा साहू के सुपुर्द किये आरोपीयां पुष्पा साहू से पूछताछ में अपहृत बच्ची का डिलवरी कराने के के एवज में 3000 रू प्रार्थीया बिंदा साहू से लेना था किंतु उसके द्वारा उक्त रकम नही दिये जाने से क्षुब्ध होकर अपने दो साथी निशा तवारी व सोनू खान के साथ बच्ची का अपहरण करना स्वीकार किये घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हिरो होण्डा पैशन प्रो कमांक सीजी 22 जे 2673 को आरोपी मोईज खान उर्फ सोनू से जप्त किया गया आरोपी 01. पुष्पा साहू पति देवी प्रसाद साहू उम्र 33 साल 02. नीशा तिवारी पति कृष्ण चंद तिवारी उम्र 31 साल 03. मोईज खान उर्फ सोनू उर्फ एमडी मोईज पिता नतीश खान उम्र 40 साल सभी निवासी वार्ड 10 सीटी कोतवाली बलौदा बाजार को दिनांक 29.06.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button