सारंगढ़

सारंगढ़ बहुजन समाज पार्टी द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान ग्राम पंचायत हिर्री में भी रहा जोरदार


बीएसपी सारंगढ़ ने प्रारंभ किया बहनजी के निर्देश में सदस्यता अभियान तेज ग्राम हिर्री से भी जुड़े कई युवा ऊर्जावान साथीयों ने कहा प्रदेश में अब तीसरे मोर्चे को मिलना चाहिये अवसर ताकि बहनजी के अनुभव से छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी बहुजनों को भी मिले संविधान में दिये गये उनके उचित हक और अधिकार।।
बसपा सुप्रीमो माननीया एडवोकेट बहन कु० मायावती जी व बसपा छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों के आदेशानुसार आज दिनाँक 21/06/2021 को बहुजन समाज पार्टी विधानसभा सारंगढ़ इकाई के द्वारा बहुजन समाज पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें बड़े पैमाने पर लोग बहुजन समाज पार्टी के सदस्य बने आज बसपा सारंगढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के उपस्थिति व विधानसभा प्रभारी एड० नारायण रत्नाकर जी के नेतृत्व में बसपाइयों द्वारा ग्राम हिर्री पहुंचकर नये-पुराने साथियों को बसपा के सदस्य बनाकर उनसे वार्षिक सदस्यता शुल्क लेकर पार्टी के आगामी रीति-नीति से अवगत कराया गया

जिससे सभी बहुजन मिशन के सिपाहियों द्वारा बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्षा बहनजी व बसपा पार्टी पर सच्ची निष्ठा रखते हुए बहुजन समाज के हितों के लिये कार्य करने का संकल्प लिया कार्यकर्त्ताओ को उद्बोधन में विधानसभा प्रभारी रत्नाकर जी ने पूना पैक्ट समझौता सन 1932 पर बहुत ही अच्छे ढंग से प्रकाश डाला तथा युवाओं को महिला नेत्री लक्ष्में जी, मल्होत्रा जी व गजानंद निराला जी ने भी बहुजन मिशन के बारे में अवगत कराया फिर जय भीम जय कांशीराम बहनजी जिंदाबाद बीएसपी जिंदाबाद का गगनचुंबी नारा लगाया गया।।

उक्त सदस्यता सह जागरूकता अभियान में विधानसभा कार्य० अध्यक्षा लता लक्ष्मे जी, बीएसपी यूथ अध्यक्ष प्रवीण सिंह मल्होत्रा, युवानेता कमलराज अम्बेडकर, बीवीएफ़ अध्यक्ष गजानंद निराला, बीएसपी संयोजक संतराम निराला,सेक्टर अध्यक्ष सत्तुकी कुर्रे, युवा छात्रनेता चंद्रपाल निराला, मोहन निराला, शशिभूषण जांगड़े, दिनाथ जोल्हे, मिलशन जोल्हे, कैलाश जोल्हे, संतोष सोनी, लक्ष्मण जोल्हे, मनोहर सोनी, धरम सिंह जोल्हे, संदीप जोल्हे, इंद्र विजय जोल्हे, ज्योतिप्रसाद कुर्रे, हरीश जोल्हे, सहदेव खांडे, राकेश खूंटे, कोमल किशोर निराला आदि सैकड़ों की संख्या में बसपा के साथी मौजूद रहें।। #जयभीम #जयसंविधान #जयप्रबुद्धभारत साथियों।

सतधनु सारथी के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button