सारंगढ़

व्हाटसअप ग्रुप में वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले पंच पर एफआईआर दर्ज कर भेजा गया जेल….

थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक जी0एस0 दुबे द्वारा आज दिनांक 19/06/2021 को ग्राम हरदी निवासी सुरेन्द्र मनहर के लिखित आवेदन पर ग्राम हरदी के पंच ओमप्रकाश निराला पर धारा 269,270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी कोविड-19 से बचाव में कारगर वैक्सीन को लेकर व्हाटसअप ग्रुप में भ्रामक जानकारी वायरल किया था । रिपोर्टकर्ता बताया कि ग्राम पंचायत हरदी के वाट्सअप ग्रुप में वार्ड क्रं0 16 के पंच ओमप्रकाश निराला पिता स्व0 बुधराम निराला निवासी ग्राम छोटे हरदी के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लगाये जा रहे वैक्सीन के संबंध में तथ्यहीन भ्रामक जानकारी फैलायी गई है । थाना सारंगढ़ में आरोपी पर अप.क्र. 327/2021 धारा 269,270 भादवि दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में टीम आज ग्राम हरदी पहुंची । जहां आरोपी ओमप्रकाश निराला पुलिस पार्टी पर उग्र होकर विवेचना गिरफ्तारी का विरोध करने लगा । सारंगढ़ पुलिस आरोपी पर पृथक से धारा 151 CrPC की कार्रवाई कर न्यायालय आरोपी को पेश किया गया, जहां आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।

REPORTED BY ADMIN

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button