सारंगढ़

भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना में गोबर बेचकर पशु पालक के चेहरे पर मुस्कान


लाइव भारत 36 न्यूज़ सारंगढ़- छत्तीसगढ़ सरकार की योजना नरवा गरवा घुरवा बारी योजना के तहत महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना मे पशुपालक गोबर बेचकर अच्छा रकम कमा रहे हैं

बात करते हैं ग्राम पंचायत अचानकपाली के टीकाराम थुरिया की जो ग्राम पंचायत अचानक पाली के गौठान चालू होने से आज तक लगभग 350 सौ क्वीटल से अधिक गोबर बेज चुके हैं और 70हजार रुपये प्राप्त कर चुके हैं,

टीका राम थुरिया कहते हैं कि मेरे पास 7 गाय हैं जिसमें से चार दुधारू गाय हैं जिससे मैं 20 लीटर दूध रोजाना भेजता हूं और जब से छत्तीसगढ़ सरकार की गौठान चालू हुआ है दूध के साथ गोबर का भी बिक्री चालू हो गया जिससे मेरा आए दोगुना हो गया है मैं छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल की बहुत-बहुत आभारी हूं कि उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीद कर गरीब किसानों की सुध ली आज मैंने दूध और गोबर बेचकर एक मोटरसाइकिल प्लेटिना 110cc खरीदी की और मोटरसाइकिल के आगे में गोधन न्याय लिखवा कर अपने आप को गर्व महसूस कर रहा हूं जय जय गोधन न्याय योजना

सतधनु सारथी के खास रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button