ताजातरीन

भाजपा की जय व बीरू की कार्य शैली से भाजपा नेताओ नराज….बाघे

विधायक मुकुल राय भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस का थामा दामन।

डोंगरीपाली : पचिम बंगाल में जहां भाजपा को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है वहीं दुसरी ओर एक बड़ा झटाक लगा है। कृष्णानगर दक्षिण से विधायक मुकुल रॉय ने शुक्रवार को टीएमसी में शामिल हो गए है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में अपने बेटे के साथ टीएमसी में सदस्यता ली। राय के टीएमसी में जाने के बाद भाजपा पार्टी में खलभली मची हुई है।और पूरे देश मे चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने कहा कि भाजपा पार्टी देश के बोले- भाले जनता को झूठ बोलकर और गुमराह कर केंद्र में सरकार बनाई है।झूठ मुट की सरकार और ज्यादा दिन नही चल सकती । वादे तो बड़े -बड़े कर सत्ता में आ गई वादे पूरे करने की बजाय भाई और बहनों कहकर सात साल बीत गये।भाजपा की जय व बीरू से कई नेताओ परेशान चल रहे आपसी अंतर्कलह इतनी बढ़ गई हैं कि एक क कर भाजपा को अलबिदा करने की तैयारी में जुटे हुए है ।


प्रवक्ता बाघे ने बताया कि 2017 में मुकुल रॉय ने टीएमसी से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीं कई नेताओं को भाजपा में शामिल करवाया था। अब मुकुल रॉय की घर वापसी के बाद उनके करीबी और समर्थकों का भी टीएमसी में जाना तय माना जा रहा है।


बताया जा रहा है कि मुकुल रॉय लंबे समय से बीजेपी नेताओं से नाराज चल रहे थे। कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद से मुकुल रॉय ने नेता प्रतिपक्ष बनने की मंशा जाहिर की थी, लेकिन पार्टी नेताओं ने सुवेदु अधिकारी को कमान सौंप दी। इसके बाद से मुकुल रॉय नराज होकर भाजपा को अलविदा करने की ठान लिया था।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button