जशपुर जिला


विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित की गई ऑनलाइन जिला स्तरीय क्विज एवं लिखित स्पर्धा

जिला कलेक्टर महादेव कावरे एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर के निर्देशन एवं यशश्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऑनलाइन क्विज स्पर्धा एवं लिखित प्रतियोगिता आयोजित की गई।यूपीएससी प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा की तर्ज पर हुए इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में जिले के सभी ब्लाकों के शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं विभिन्न कालेजों के 1227 स्टूडेंट्स शामिल हुए।प्रतियोगिता स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर अलग अलग आयोजित की गई, कॉलेज स्तर पर यह प्रतियोगिता हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की गई।उक्त प्रतियोगिता में गूगल डॉक्यूमेंट के जरिये स्टूडेंट्स को बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए एवं कॉलेज स्तर पर लिखित प्रकृति के प्रश्न पूछे गए प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला ,कॉलेज स्तर पर हुए लिखित प्रतियोगिता में लोयोला महाविद्यालय कुनकुरी ,गुरुकुल कॉलेज ,शासकीय महाविद्यालय कुनकुरी ,शासकीय महाविद्यालय तपकरा के स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।स्टूडेंट्स एबलिन ,रिमझिम ,निशा ,शालू एवं प्रियांक मित्तल ने उक्त प्रतियोगिता को एक उत्कृष्ट कदम बताते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के आयोजनों से भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी एवं आत्मविश्वास बढ़ेगा
ऑनलाइन इवेंट की जानकारी देते हुए स्पर्धा नियंत्रक एस पी यादव ने बताया कि छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति शैक्षिक अभिरुचि एवं संवेदनशील भावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिससे वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने सामाजिक एवं नैतिक दायित्वों को आत्मसात कर सकें।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में नेशनल इनोवेशन फोरम के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों ,कालेजों एवं स्कूलों के प्राचार्य, प्रोफेसर्स एवं शिक्षकों सहित एक्सपर्ट दीपक कुमार सोनी बिलासपुर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
एस पी यादव ने बताया ऑनलाइन क्विज स्पर्धा एवं लिखित स्पर्धा के परिणाम शीघ्र जारी किए जाएंगे, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट अंक प्राप्त प्रतिभागियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा एवं सम्मानित किए जाएंगे।

लाइव भारत36 न्यूज़ से एजाज खांन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button