बालोद

लौह नगरी दल्लीराजहरा के स्टॉप चाइल्ड लेबर के व्हाट्सएप ग्रुप ने आज तीसरी बार किया राह चलते मजदूरो,उन्के बच्चों एवं अनाथ आश्रम के बच्चों की मदद।

लौह नगरी दल्लीराजहरा के स्टॉप चाइल्ड लेबर ग्रुप को सफ़लता पुर्वक तीन माह हो चुका है। जिसके एडमिन दल्लीराजहरा के विकास जैन मित्तल है।
दल्लीराजहरा मे रहने के बावजूद ग्रुप एडमिन विकस जैन मित्तल द्वारा अलग अलग छेत्र से अलग अलग लोगो को ग्रुप मे जोड़कर काम करते है और मजदूरो,उनके बच्चों एवं अनाथ आश्रम के बच्चों को हर माह निस्वार्थ भाव से कभी दूध,कभी ब्रेड और या तो कभी बिस्कुट के पैकेट ओर साथ ही मे उन्होने अनाथ आश्रम के बच्चों से यह भी वादा किया है कि वे हर माह उन्हे किराना का सामान देने का प्रयास करेंगे।

विकास जैन मित्तल द्वारा स्टॉप चाइल्ड लेबर ग्रुप दिनांक:- 27/04/2021 दिन:-मंगलवार को बनाया गया था जिसमे अलग अलग छेत्र के लोग जुड़े है जो निस्वार्थ भाव से सहयोग करते है।

इस ग्रुप के द्वारा पहला वितरण दिनांक:-17/04/2021 दिन:-शनिवार को स्व्यं विकास जैन मित्तल ने खुद किया था जिसमे उन्होने बिस्कुट के पैकेट एवं मास्क वितरण किया था।

दुसरा वितरण उनकी पुरी टीम द्वारा दिनांक:-30/04/2021 दिन:- शुक्रवार को किया गया था जिसमे उनकी टीम द्वारा दूध,ब्रेड एवं राशन का सामान वितरण किया गया था।

तीसरा वितरण आज दिनांक:-02/06/2021 दिन:-बुधवार को किया गया है जिसमे स्टॉप चाइल्ड लेबर ग्रुप के सदस्यों द्वारा ब्रेड एवं राशन सामान का वितरण किया गया है।आज का वितरण हेमंत पटेल द्वारा किया गया है,मेरे असमर्थ होने के कारण ।

जिसमे निम्नलिखित सदस्यों का सहयोग एवं योगदान रहा:-
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

उमेश कुमार(रायपुर),शताक्शि(रायपुर),राहुल अग्रवाल(नरायणपुर),निशा. के.पवार(गड़चिरौली),भुपेन्द्र सिंह(राजस्थान),शिउली मंडल(राजनांदगाँव),पुष्पक गोयंका(नागपुर),अंकिता पाटिल(गोंदिया),भावना पुरोहित(राजस्थान)
एवं दल्लीराजहरा से शैरॉन राम,अदिभ भगत,शिवांगी प्रिया,तनुश्री घोष,रेषमा,भरत देवांगन,विकास जैन मित्तल,ॐ प्रकाश,परितोष हंसपाल,प्रशांत बोकड़े,पवन सोनी,हेमंत पटेल,नूर मोहमद,पप्पू पंजवानी,स्वापनील तिवारी,चंदन ठाकुर,हितेश आहुजा।

नोट:- जिस किसी को भी ग्रुप मे जुड़ना हो सहयोग करना हो तो वे सम्पर्क कर सकते है एडमिन विकास जैन मित्तल से।
मो. :-9893268664

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button