जांजगीर-चांपा

जोगी कांग्रेस ने फर्जी कोविड सेंटर की जाँच हेतु महामहिम राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

नवागढ़ में सर्वसुविधायुक्त बनाई जाए कोविड सेंटर-कमल भार्गव


जांजगीर चांपा- नवागढ़ :- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जांजगीर चाम्पा जिला अध्यक्ष कमल भार्गव ने नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संगीत कश्यप व अर्चना देवांगन सहित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार नवागढ़ को ज्ञापन सौंपकर जिला प्रशासन जिला जांजगीर चांपा के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के जी के कर कमलों से दिनांक 16/05/2021 को फर्जी तरिके से उद्घाटित नवागढ़ कोविड सेंटर की जांच की मांग करते हुये दोषी अधिकारियों के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग की है


जिलाध्यक्ष कमल भार्गव ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है पूरे प्रदेश के साथ-साथ जांजगीर-चांपा जिला हर मामलों में भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है, यहां अधिकारी अपने आप को सर्वे-सर्वा मानने लगे हैं, यहां दिन-दुखियों का काम होना तो दूर यहां चहुमुखी भ्रष्टाचार का द्वार खोलकर जांजगीर जिले के अधिकारी अफसर साह बने बैठे हैं, पूरे जिले को भ्रष्टाचारियों का गढ़ बना दिया है,आए दिन जिले में सट्टा-जुआ, शराब, मर्डर धोखाधड़ी एवं शासन के विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार के मामले खुलकर सामने आने लगे हैं । कोरोना महामारी के इस दौर में आज जांजगीर चाम्पा जिला, ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में पूरे प्रदेश में अव्वल है। यहाँ सही समय मे कोविड टेस्ट और उचित उपचार के अभाव में लोगों का अनायाश ही मृत्यु होने लगा है, वही दूसरी ओर स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड टेस्ट भी नाम मात्र का हो रहा है। लोग प्रतिदिन कोविड टेस्ट के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं। अभी जिले के सकती थाने में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह के संदेहास्पद मृत्यु का मामला शांत भी नही हुआ है और नया भ्रष्टाचार का मामला सामने आने लगा है। यहाँ के जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 16 मई 2021 को प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के 508 बिस्तर युक्त कुल 07 कोविड सेंटरों का उद्घाटन कराया गया है जिसमें 10 बिस्तरों वाला नवागढ़ कोविड सेंटर भी शामिल हैं, जब यहाँ के जनप्रतिनिधियों व जोगी काँग्रेस के पदाधिकारियों को नवागढ़ कोविड सेंटर के उद्घाटन की खबर लगी तो वे नवागढ़ में 10 बिस्तरों वाला कोविड सेंटर की खोज में निकल पड़े,पर कहि भी ऐसा कोविड सेंटर नही मिला, मामला को जब मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो जिले के जिम्मेदार स्वास्थ्य अमला द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ के वार्ड क्रमांक 6 में ही सुविधाविहीन तथा कोविड प्रोटोकाल का बिना पालन किए बिना आक्सीजन युक्त 10 बिस्तरों वाला कोविड-सेंटर रातों-रात बना दिया गया, तथा इतना ही नहीं कोविड सेंटर बनाए जाने के बाद भी नवागढ़ तहसील के कोरोनावायरस मरीजों का आज पर्यंत तक इलाज हेतु जिला मुख्यालय में स्थित कोविड सेंटर रिफर किया जा रहा है तथा जिसे यहां के स्वास्थ्य अमला द्वारा कोविड सेंटर बताया जा रहा है वहां सर्पदंश के मरीजों को उपचार हेतु रखा गया है।
अतः जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के द्वारा आज महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर निवेदन करते हुए वर्तमान कोरोनावायरस महामारी के समय उपरोक्त मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए तहसील-नवागढ़, जिला-जांजगीर चांपा,छत्तीसगढ़ में उद्घाटित फर्जी कोविड सेंटर हेतु जिम्मेदार दोषी अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील नवागढ़ क्षेत्र के कोरोना मरीजों के समुचित उपचार हेतु अविलंब सर्व सुविधा युक्त कोविड सेंटर बनाने की मांग जिला अध्यक्ष कमल भार्गव, ब्लॉक अध्यक्ष संगीत कश्यप व महिला ब्लॉक अध्यक्ष अर्चना देवांगन ने की है।

लाइव भारत36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button