जशपुर जिला

बगीचा क्षेत्र के बीडीसी पर नारायणपुर थाना क्षेत्र की महिला ने नौकरी लगाने के नाम पर 25 हजार रुपया लेने का लगाया आरोप, आईजी से की शिकायत


नारायणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली आदिवासी महिला ललिता खलखो ने आरोप लगाया है की बगीचा क्षेत्र के बीडीसी अजय सुर्वंशी आंगनबाड़ी में दुबारा नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपया माँगा था, महिला ने बीडीसी को एडभांस के तौर पर 25 हजार रुपया दिया बाकि पैसा नौकरी लगने के बाद देने की बात कही, कई महिने बीत जाने के बाद भी महिला का नौकरी नहीं लगा तो महिला ने बीडीसी से 25 हजार रुपया वापस माँगा तो बीडीसी ने महिला को धमकी देते हुए पैसा वापस करने से इंकार कर दिया,

महिला ने इसकी शिकायत सरगुजा आईजी से की, आईजी के निर्देश के बाद भी आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है, वही इस मामले में नारायणपुर थाना प्रभारी मार्बल ने बताया की आईजी ऑफिस से महिला की शिकायत का कॉपी आया था जिसको जाँच कर अग्रिम कार्यवाही के लिए एसपी कार्यलय को भेज दिया गया है क्योंकि महिला नारायणपुर थाना क्षेत्र की रहने वही है और पैसे की लेनदेन बगीचा थाना क्षेत्र में हुई है, इस लिए इस मामले में जाँच कर बगीचा में अपराध दर्ज करने के लिए उच्च अधिकारी को भेज दिया गया है…

लाइव भारत36 न्यूज़ से संतोष शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button