जांजगीर-चांपा

50 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जांजगीर चांपा – ड़भरा थाना अन्तर्गत आज पुलिस द्वारा 50 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा उक्त कारोबार में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट का पुराना
हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी युवक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एक्ट की धारा 34(2) 59 (क) के तहत अपराध पंजीकृत कर मामले में संलिप्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की डभरा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। पूरा मामला डभरा थाना क्षेत्र के बड़े कटेकोनी की है जहां छुछुभाठा निवासी 28 वर्षीय आरोपी युवक गोविंद जोल्हे पिता स्व. रावतराम जोल्हे द्वारा अपने घर पर कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने हेतु मोटरसाइकिल की सहायता से परिवहन किया जा रहा था परंतु थाना प्रभारी डभरा डीआर टंडन द्वारा जगह-जगह तैनात किए गए मुखबिर के फलस्वरुप डभरा पुलिस को इस बात की भनक लग गई तथा मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर डभरा एसडीओपी बीएस खुटिया की दिशा निर्देश पर डभरा पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर दबिश देकर ग्राम बड़े कटेकोनी नहर पुल के पास घेराबंदी कर उक्त आरोपी युवक को धर दबोचा गया और अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर उक्त आरोपी युवक के कब्जे से 05-05 लीटर क्षमता वाली 07 नग पीला रंग का प्लास्टिक जरिकेन में कुल 35 लीटर महुआ शराब एवं एक 15 लीटर क्षमता वाली पीला रंग का प्लास्टिक जरिकेन में 15
लीटर इस प्रकार कुल 50 लीटर महुआ शराब कीमती 5000 हजार रूपये बरामद हुआ जिसे गवाहों के समक्ष जब्ती पत्रक में जप्त किया गया तथा मामले पर संलिप्त उक्त आरोपी युवक के विरुद्ध डभरा थाने में अपराध क्रमांक 174/2021 पर आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 34 (2),59 (क) पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी युवक द्वारा उक्त अपराध में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

लाइव भारत36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button