धमतरी


जिले के अधिकारियों ने कराया वैक्सिनेशन, कहा- डरें नहीं, बेहद सुरक्षित

धमतरी समाचार

धमतरी, 18 अप्रैल 2021/ कोविड-19 के संक्रमण से बचने देश-प्रदेश सहित जिले में भी टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। जिले के जनप्रतिनिधि, आमजनता के अलावा जिले के अधिकारी भी बढ़-चढ़कर टीकाकरण करवा रहे हैं। कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य द्वारा भी टीकाकरण के लिए जिलावासियों से प्रायः अपील की जाती रही है। इसी क्रम में आज लीड बैंक के जिला प्रबंधक श्री प्रबीर कुमार राॅय तथा जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. रजनी नेल्सन ने कोविशील्ड के दूसरे डोज का टीका लगवाया

श्री राॅय ने जिला अस्पताल के पास स्थित टीकाकरण केन्द्र में तथा श्रीमती नेल्सन ने डाॅ. शोभाराम देवांगन स्कूल में स्थापित टीकाकरण केन्द्र में जाकर वैक्सिनेशन कराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 वायरस के बढ़ते खतरे के देखते हुए सभी पात्र लोगों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है, बल्कि यह बेहद सुरक्षित और सामान्य टीके की तरह है। अधिकारी द्वय ने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र विकल्प वैक्सिनेशन है, इसलिए लोगों को टीकाकरण के लिए बिना किसी भय, झिझक या हिचक के आगे आना चाहिए।
जिले के स्थापित किए गए टीकाकरण केन्द्रों में भी ग्रामीण स्वयमेव सेंटर पहुंचकर टीकाकरण करवा रहे हैं। ज्यादातर गांवों में ग्रामीण कतार लगाकर वैक्सिनेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.के. तुरे ने बताया कि वृहत् टीकाकरण तथा आमजनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल सहित जिले के चारों ब्लाॅक में कुल 124 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जहां पर प्रतिदिन बड़े पैमाने पर टीकाकरण स्वास्थ्य अमले के द्वारा कराया जा रहा है।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से शुभम सौरभ साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button