कोरबा


62लाख रुपये की गांजा तश्करी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह काकोरबा पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश

कोरबा पुलिस की गांजे की तश्करी पर बड़ी कार्यवाही। कटघोरा पुलिस अनुविभाग के थाना पसान और चौकी जटगा (थाना कटघोरा) मेंअलग अलग प्रकरण में पकड़ी गई तीन क्विंटल तेईस किलो ग्राम गाँजा अन्तर्राजीय तस्करों के द्वारा कुल 62 लाख के गांजे की विशेष डीलिंग को कोरबा पुलिस द्वारा किया गया ध्वस्त62,10,000/- रुपये मूल्य की गाँजा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन कोरबा पुलिस द्वारा की गई जप्ती। दोनो अलग अलग प्रकरणों में तीन आरोपी मौके पर ही वाहन और गाँजा सहित गिरफ्तार। मध्यप्रदेश के दौलत राम केंवट और छत्तीसगढ़ के वरुण चंद्रा अन्तर्राज्जीय गाँजा सरगना, मास्टर माइंड और स्लीपर तस्करों का रहा संलिप्तता 06 आरोपी मिलकर स्कार्पियो और बुलेरो में भरकर लेकर जा रहे थे गाँजा। 03 आरोपी को घेरा बंदी करके धर दबोचने में रही पुलिस कामयाब उड़ीसा से लेकर छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के विभिन्न जगहों में खपाने के फिराक में थेआरोपी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ थी कि कटघोरा,जटगा और पसान के रास्ते बड़ी मात्रा में गाँजा की तस्करी की जा सकती है वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ अतः आदरणीय पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सर के दिशा निर्देश पर, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री रामगोपाल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में थाना प्राभारी पसान नवीन देवांगन और थाना प्रभारी कटघोरा अविनाश सिंह एवं चौकी जटगा प्रभारी

अफसर खान के संयक्त टीम द्वारा MCP लगाकर सघन चेकिंग की जा रही थी।इसी दौरान थाना पसान के MCP में एक बुलेरो वाहन को चेकिंग हेतु रोकी गयी और पूछताछ की जा रही थी इसमे 02 लोग बैठे थे पूछताछ के दौरान बुलेरो का ड्राइवर गाड़ी को चालू करके भागने लगा तत्काल ही थाना स्टाफ द्वारा पीछा करके उक्त वाहन को रोके तब तक उसमें बैठा हुआ एक आरोपी वाहन से कूदकर जंगल की ओर फरार हो गया।पुनः उक्त गाड़ी की सघन जांच की ही जा रही थी कि जटगा की ओर से एक स्कार्पियो वाहन आयी और यू टर्न लेते हुए वापस पसान से जटगा की ओर बहुत ही तेज गति से भागने लगी जिस पर थाना प्रभारी पसान द्वारा तत्काल ही चौकी जटगा को सूचित किया गया और अपने स्टाफ को वही पर छोड़कर स्कार्पियों का पीछा करते हुए आगे बढ़ा। इस पर चौकी जटगा प्रभारी द्वारा हरकत में आते हुए सदल MCP के माध्यम से चेकिंग कर रहे थे कि स्कार्पियो वहाँ आयी जिसे रोकने पर तेजी से बैरिकेड्स को तोड़कर भागने लगी किन्तु पुलिस थी स्कार्पियो चालक रास्ता ब्लाक देख कर स्कार्पियो को मौके पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस पार्टी तुरंत स्कार्पियो को घेर कर स्कार्पियो मे बैठे आरोपियो 01.खगेश्वर मरार पिता कौशल प्रसाद मुरार उम्र 32 वर्ष निवासी पेंद्री थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा। 02.सुरेश्वर प्रसाद साहू पिता सीताराम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 बरपारा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा को गाँजे के साथ पकड़े स्कर्पियो चालक इंद्रसेन पटेल जंगल का फायदा उठाकर भाग गया आगे की समस्त वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें नोटिस दिए जाने पर परिवहन सम्बन्धी कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पर वाहन एवं आरोपियों की तलाशी, बरामदगी, पहचान, पदार्थ की तौल आदि करने पर 240किलो ग्राम गाँजा स्कार्पियो में रखी हुई प्राप्त हुई। वहीं थाना पासान में चेकिंग की जा रही वाहन में भारी मात्रा में गांजे जैसे पदार्थ परिवहन करने के अंदेशा पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गाड़ी एवं आरोपी की तलाशी, बरामदगी, तौल करने पर 83.100 किलोग्राम गाँजा मिला। पसान द्वारा लगाए गए MCP में बुलेरो की चेकिंग के दौरान 01 आरोपी अशोक कुमार बर्मन, ग्राम धराशिव, थाना नवागढ़ पुलिस के गिरफ्त में आया जिसे परिवहन संबंधी वैध कागजात मांग की जाने पर उपलब्ध नहीं करा पाया।आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर उनके द्वारा गाँजा उड़ीसा से लाकर मध्यप्रदेश में खपाने की बात स्वीकार किया गया। यह गाँजा बरमकेला, बड़गड़, उड़ीसा से रायगढ़, सराईपाली, जांजगीर, कोरबा होते हुए जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश भेजी जानी थी


जिसमें पूरा गाँजा तस्करों का गिरोह कार्य करता है इसके मास्टर माइंड द्वारा पूरा सिस्टम को अति गोपनीय रूप से आपरेट करते है। इस प्रकरण में चार आरोपी ग्राम पेंड्री नवागढ़ से उड़ीसा बरमकेला बड़गड़ बुलेरो वाहन क्र. CG 11 MA 4483 से गए थे वहाँ से गाँजा तस्करों द्वारा पिकअप में गाँजा लोड के इनके पीछे भेज दिया गया फिर प्रकरण के आरोपी लोग अपने ग्राम पेंड्री नवागढ़ आये जहाँ पर इनके द्वारा अमरैया पारा पेंड्री में सुने जगह पर स्कार्पियो वाहन क्र.cc 10 AE 0863 और बुलेरो वाहन क्र. CG 11 MA 4483 में गाँजा को शिफ्ट किये और वहीं से कुछ दूरी का फासला बनाकर बुलेरो को पायलेट के रूप में इस्तेमाल करते हुए निकले थे।उक्त सूचना मुखबिर द्वारा कोरबा पुलिस को लगने पर तत्काल सतर्कता,तत्परता, मुस्तैदी और सघनता से चेकिंग की जा रही थी जिसका परिणाम है कि ये कोरबा पुलिस के गिरफ्त में आ गए। इस पूरे योजना को तैयार करने में मास्टर माइंड और परदे के पीछे रहकर अवैध तस्करी और गिरोह को आपरेट करने वाला अन्तर्राज्जीय गिरोह और सरगना वरुण चंद्रा जैजैपुर जिला जांजगीर चाम्पा और दौलतराम केंवट पिता गुल्लू भाद अनूपपुर का मध्यप्रदेश का मुख्य और अहम संलिप्तता है जो कि अवैध और शातिर तरीके पूरे स्मगलिंग को अंजाम देते है।गिरफ्तार आरोपी से सघन पूछताछ करने पर उक्त दोनो गांजा तस्कर एवं सरगना के संबंध में उसके पूर्व एवं वर्तमान अपराध के संबंध में
जानकारी प्राप्त करते हुए गिरफ्तारी हेतु टीम भेजी गई है एवं यह बात भी
सामने आई है इनके द्वारा काफी समय से गांजा तस्करी के अवैध कारोबार के
माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित की गई है, इस संबंध में भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर उनके द्वरा कमाई गई अवैध संपत्ति पर भी वैधानिक कार्यवाही किये जाने कोरबा पुलिस द्वारा प्रयास की जायेगी। साथ ही उक्त दोनो अवैध तस्करी के आरोपी, सरगना, माईंड एवं स्लीपर मुख्य आरोपी के सम्पूर्ण गिरोह के बारे में मुखबीर लगाकर जानकारी एकत्रित की जा रही है एवं इस गिरोह के द्वारा पूर्व में कहां कहां किस किस प्रकार की अवैध तस्करी की गई है, इस संबंध में भी जानकारी इकट्ठी की जा रही है और इन अंतर्राज्यीय गिरोह की संलिप्तता कितने कितने राज्यों में अपराध को घटित करने में रहा है इस संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है और संबंधित जिले एवं राज्य से जानकारी प्राप्त कर प्रकरण में सम्मिलित करते हुए विवेचना की जा रही है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा रामगोपाल करियारे, थाना प्रभारी अविनाश सिंह, थाना प्रभारी पसान नवीन देवांगन, जटगा चौकी प्रभारी अफसर खान, S। अशोक शर्मा, साइवर सेल सेASI दुर्गेश राठौर, गुनाराम, एवं तीनों थाना चौकी के स्टाफ का विशेष भूमिका रही


लाइव भारत 36 न्यूज़ से संवाददाता बोधन चौहान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button